संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
Manrega Majduri Rate List 2021 हमारे देश की एक बड़े हिस्से की जनसंख्या ग्रामीण हिस्से में रहती हैं। मगर आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की बहुत ही ज्यादा कमी ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग शहर की ओर रोजगार ढूंढने के लिए पलायन करते हैं। मनरेगा योजना को प्रारंभ करके भारत सरकार ने पलायन को रोकने का कार्य किया है। इस योजना के माध्यम से अब ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है। मनरेगा की मजदूरी रेट सभी राज्यों में एक नही है।
मनरेगा में रेट सभी राज्यों में अलग-अलग मिलती है। आगे आपको बताने वाले है की कौनसे राज्य में मनरेगा मजदूरों को कितनी मजदूरी मिलती है। जैसा कि आप सभी को मालूम होगा की मनरेगा योजना का अधिनियम 7 सितम्बर 2005 को विधान परिषद में पारित किया गया था, और पहली बार मनरेगा योजना के तहत कार्य की शुरूआत 2 फरवरी 2006 को आंध्रप्रदेश राज्य से हुई थी। वर्तमान समय में मनरेगा योजना भारत के सभी राज्य में लागू है। आज हम बात करने वाले है मनरेगा की मजदूरी 2021 मे कितनी हैे।
मनरेगा योजना के तहत भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों मे जिन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।
उनको एक वितिय वर्ष मे 100 दिनों का रोजगार गारंटी के साथ उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरो की प्रतिदिन की मजदूरी तय कर रखी है। लेकिन यह मजदूरी अलग झ्र अलग राज्यों की अलग झ्र अलग होने से मनरेगा मजदूरों को पता नहीं चल पता है की प्रतिदिन की मनरेगा की मजदूरी रेट कितनी है। आगे हम आपको विस्तार से मनरेगा मजदूरी रेट स्टेट वाइज बता रहे है। आप आसानी से चेक कर सकते है। कौनसे राज्य मे कितनी मनरेगा की मजदूरी रेट मिल रही है।
योजना का नाम – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लांच – सन 2005
मजदूरी – हर राज्य के अलग है
भारत सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा को 2 अक्टूबर वर्ष 2005 को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रारंभ किया। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से यह योजना बहुत ही मुख्य है। अब इस योजना के माध्यम से सभी ग्राम विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को रोजगार मिल रहा है और वे अब शहरों की ओर पलायन करना बंद कर चुके हैं। 31 दिसंबर वर्ष 2009 को इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया है।
Read Also : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021
भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत औसतन मजदूरी दर में लगभग 8% से लेकर 10% तक बढ़ोतरी करने का निर्णय ले चुकी है। इस औसतन मजदूरी दर में बढ़ोतरी अद्यतन मुद्रास्फीति सूचकांक, संशोधित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एवं कृषि श्रम से जोड़कर की जाएगी। भारत सरकार ने मजदूरी दर 2020 और 21 के बजट आवंटन के अंतर्गत लगभग 10 हजार करोड रुपए की वृद्धि कर दी है। भारत सरकार ने ग्रामीण लोगों के आय में बढ़ोतरी करने के लिए मनरेगा का कुल बजट 70 हजार करोड़ रुपए कर दिया है, यह बजट पहले करीब 60 हजार करोड़ रुपए का था।
राज्य / संघ राज्य क्षेत्र का नाम प्रतिदिन मजदूरी की दर रुपए में
आंध्र प्रदेश 237 रुपए
अरुणाचल प्रदेश 205 रुपए
असम 213 रुपए
बिहार 194 रुपए
छत्तीसगढ़ 190 रुपए गोवा 280 रुपए
गुजरात 224 रुपए
हरियाणा 309 रुपए
हिमाचल प्रदेश गैर अनुसूचित क्षेत्र 198 रुपए
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र 248 रुपए
जम्मू और कश्मीर 204 रुपए
लद्दाख 204 रुपए
झारखंड 194 रुपए
कर्नाटक 275 रुपए
केरल 291 रुपए
मध्य प्रदेश 190 रुपए
महाराष्ट्र 238 रुपए
मणिपुर 238 रुपए
मेघालय 203 रुपए
मिजोरम 225 रुपए
नागालैंड 205 रुपए
उड़ीसा 207 रुपए
पंजाब 263 रुपए
राजस्थान 220 रुपए
सिक्किम 205 रुपए
तमिलनाडु 256 रुपए
तेलंगाना 237 रुपए
त्रिपुरा 205 रुपए
उत्तर प्रदेश 201 रुपए
उत्तराखंड 201 रुपए
पश्चिम बंगाल 204 रुपए
अंडमान और निकोबार अंडमान जिला 267 रुपए
दादरा और नगर हवेली 258 रुपए
दमन और दीप 227 रुपए
लक्ष्यदीप 266 रुपए
पांडुचेरी 256 रुपए
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों के लिए जो मजदूरी फिक्स की गई है उसे पिछले वित्तीय वर्ष से 213 रुपए से बढ़कर 235 रुपए कर दिया गया है, और तब से इतनी ही मजदूरी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा कुछ राज्यों में सन 2021 में मजदूरी इस प्रकार हैं।
(Manrega Majduri Rate List 2021)
Manrega Majduri Rate in UP
201 रुपए
Manrega Majduri Rate in Rajsthan
220 रुपए
Manrega Majduri Rate in Madhya Pradesh
190 रुपए
Manrega Majduri Rate in Haryana
309 रुपए
मनरेगा की मजदूरी लाभार्थियों को सीधे उन्हें बैंक खाते में प्रदान की जाती है। इसके बाद मनरेगा के मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे अपने बैंक की ब्रांच से पैसे निकाल सकते हैं। यह पैसे वे आनलाइन माध्यम से भी निकाल सकते हैं इसके लिए आनलाइन सुविधा सरकार ने दी हुई है। इसके माध्यम से वे ये भी चेक कर सकते हैं।
Read Also : Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021
मनरेगा के मजदूरों को मिलने मिलने वाला पैसा उनके बैंक खाते में कुछ दिनों में ही ट्रांसफर हो जाता है। यानि कोई मजदूर यदि 20 दिन काम करेगा तो सरकार 10 से 15 दिनों के अंदर में उनकी मजदूरी के पैसे उसके बैंक खाते में जमा कर देती है।
लाभार्थी का बैंक खाता उसके जॉब कार्ड से लिंक होता है जिसके माध्यम से जॉब कार्ड का पैसा देख सकता है। यदि लाभार्थी का बैंक खाता के साथ उसका आधार कार्ड लिंक है तो फिर जॉब कार्ड के पैसे देखना और भी आसान हो जाता है।
जोअब कार्ड का नंबर चेक करना है तो सबसे पहले नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट में जाएं, वहां पर अपना राज्य. जिला, ब्लाक, एवं पंचायत आदि का चुनाव करें। इसके बाद आपको आपके जॉब कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
भारत सरकार अपने इस लाभकारी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है। भारत सरकार की इस मुहिम से अब लाखों लोगों को ग्रामीण इलाकों में रहने के बावजूद भी सरकार की तरफ से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर अब गरीब मजदूर भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रहे हैं और खुद को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
(Manrega Majduri Rate List 2021)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.