इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Marvel Studios Eternals: एंजेलिना जोली और सलमा हायक स्टारर हॉलीवुड फिल्म मार्वल (Marvel) की ‘इटरनल्स’ (Eternals) साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। वही ताजा जानकारी के अनुसार इटरनल्स अब ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म को मार्वल यूनिवर्स की एक बड़ी और स्पेशल फिल्म माना जा रहा है क्योंकि इस फिल्म के बाद मार्वल की दुनिया अब नए तरीके से दर्शकों के सामने आने वाली है। बता दें कि मार्वल के फैन जो इस फिल्म को थिएटर जाकर नहीं देख पाए उनके लिए खुशखबरी आई है। दरअसल मार्वल की इटरनल्स इसी महीने यानी कि 12 जनवरी 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम (Streamed) होने वाली है।

(Marvel Studios Eternals) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई बड़ी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं

ये फिल्म पिछले साल दीवाली पर अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘इटरनल्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी स्ट्रीम होगी. अब फिर से सिनेमाघरों पर लगी पाबंदियों के बाद एक बार फिर कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख करने लगी हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस साल कई बड़ी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

बता दें कि आॅस्कर विजेता निर्देशक क्लोई जाओ द्वारा निर्देशित इटरनल्स मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 26वीं फिल्म है। फिल्म में सलमा हायक, एंजेलिना जोली, गेम्मा चैन, रिचर्ड मैडेन, लिया मैकहुग, ब्रायन टायर हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली और किट हरिंगटन जैसे अन्य कलाकार हैं।

Read More: Ankita Lokhande New Year Party 2022 एक्ट्रेस ने हॉट मोनोकिनी पहन गर्ल गैंग के साथ दिए पोज

Read More: Tiku Weds Sheru actress Avneet Kaur ने ब्लैक मोनोकिनी में शेयर की बोल्ड फोटो

Read More: Devon Ke Dev Mahadev Star Mohit Raina Wedding Photos शादी शाही अंदाज में संपन्न हुई

Connect With Us : Twitter Facebook