होम / Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला कल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला कल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

Shashank Shukla • LAST UPDATED : October 7, 2023, 6:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: कल दुनिया की नंबर एक वनडे टीम भारत और पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीम है। आइए जानते हैं मैच के अन्य पहलुओं का हाल।

कैसा रहेगा मौसम

मैच के दौरान दोपहर में मौसम गर्म रहेगा, जबकि शाम में काफी उमस भरा माहौल रहेगा। मैच शुरू होने के समय के आसपास हल्की बूंदाबांदी होने की 10% संभावना है। हालांकि, इससे खेल में कोई व्यवधान आने की संभावना नहीं है।

स्पिनरों को मदद (Cricket World Cup)

चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच पर मैच के लिए एक बार फिर काली मिट्टी की का चयन किया गया है। हालांकि, खेल के दौरान स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। जिससे पहले बल्लेबाजी करना एक उपयुक्त विकल्प होगा। इससे पहले भी चेन्नई पिच स्पिनरों के मुफीद ही रही है। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान पिच धीमी होती चली जाएगी, जहां बाद में लक्ष्य की पीछा करना मुश्किल होता चला जाएगा।

संभावित अंतिम ग्यारह

भारत

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया

संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 Cricket : रद्द हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे जीता स्वर्ण, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: गिल को लेकर द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, उनकी उपलब्धता को लेकर कह दी बड़ी बात

Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT