इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : 3 जनवरी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat Jodo Yatra) एक बार फिर से रवाना होगी. 24 दिसंबर को दिल्ली ( Delhi) पहुंची इस यात्रा को 9 दिनो का विराम दिया गया था. इस यात्रा की शुरुआत इस बार उत्तर प्रदेश ( UP) के गाजियाबाद से होगी. सबसे पहले ये यात्रा यूपी मे जाएगी. जिससे कांग्रेस ने पहले कहा था कि तमाम विपक्षी दल इसमे शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर प्रदेश के विपक्षी दलों ने किनारा कर लिया. इसपर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं. भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है. हम (भारत जोड़ो में आने के लिए) किसी को नहीं रोकेंगे. मायावती और अखिलेश यादव हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं.”
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के शामिल होने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही जैसे हैं. इसी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी इस यात्रा में जाने से मना कर चुकी है. वही सपा के साथ गठबंधन में रहे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) ने भी इस यात्रा में जाने से मना कर दिया है. ऐसे में साफ है कि इस यात्रा को यूपी में किसी भी विपक्षी दल का साथ नही मिलने वाला और ये यात्रा कांग्रेस अकेले करने जा रही है.