ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released : आम्रपाली दुबे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released : आम्रपाली दुबे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : October 1, 2021, 7:59 am IST
ADVERTISEMENT
Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released : आम्रपाली दुबे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released

इंडिया न्यूज, पटना : 

Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released : भोजपुरी फिल्मों की क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है। भोजपुरी के सबसे व्यस्त हीरो जय यादव और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की यूट्यूब क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली का जबरदस्त ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है।

प्रमुख भूमिका में होंगे मुकेश जायसवाल (Mere Rang Mein Rangne ​​Wali Trailer Released)

निमार्ता बीबी जायसवाल की इस फिल्म में जय यादव और आम्रपाली दूबे के अलावा प्रमुख भूमिका में मुकेश जायसवाल व राज प्रेमी हैं। क्या शानदार ट्रेलर है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगा। ट्रेलर में आम्रपाली दुबे, जय यादव और मुकेश जायसवाल के बीच की एक प्यारी सी लव स्टोरी को दिखा गया है। इसमें आम्रपाली दुबे टिकटॉक स्टार बनकर अपना नाम कमाना चाहती है और जय यादव उनसे प्यार करते हैं। इस बीच एंट्री होती है मुकेश की जो एक टिकटॉक स्टार हैं।

अब आम्रपाली मुकेश के प्यार में पड़ जाती हैं। अब इसी प्यार भरी लव स्टोरी का नाम है मेरे रंग में रंगने वाली।
आम्रपाली दूबे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो बनाने का शौक रखने वाली आम्रपाली की मुलाकात कैसे टकाटक स्टार मुकेश जायसवाल से होती है और फिर कहानी में क्या ट्वीस्ट आता है उसके लिए पूरी फिल्म देखनी होगी। जय यादव का खतरनाक एक्शन दर्शकों को लुभा रहा है। ट्रेलर रोमांस, ड्रामा, एक्शन, बेहतरीन गानों से भरपूर है।

फिल्म का ट्रेलर बेहद अट्रैक्टिव है। जिसमें जय यादव और आम्रपाली दूबे एक दूसरे के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। रोमांटिक और पारिवारिक फिल्म में एक अलग किस्म की कहानी के साथ दर्शकों का फुल टू मनोरंजन है। मेरे रंग में रंगने वाली में केंद्रीय भूमिका में कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके सिनेस्टार जय यादव हैं जबकि फिल्म की नायिका करोड़ो दिलों की धड़कन सिनेतारिका आम्रपाली दूबे हैं।

(Mere Rang Mein Rangne ​​Wali)

Also Read : Ranju ki Betiyaan : जल्द ही 200 एपिसोड कम्प्लीट करने वाला है अयूब खान, दीपशिखा का यह शो

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT