ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Met Gala 2021 : Kim Kardashian की नकाबपोश ड्रेस से उड़े करीना-मलाइका के होश

Met Gala 2021 : Kim Kardashian की नकाबपोश ड्रेस से उड़े करीना-मलाइका के होश

BY: Prachi • LAST UPDATED : September 15, 2021, 11:25 am IST
ADVERTISEMENT
Met Gala 2021 : Kim Kardashian की नकाबपोश ड्रेस से उड़े करीना-मलाइका के होश

Met Gala 2021 Kim Kardashian’s masked dress

इंडिया न्यूज, न्यूयॉर्क:
Met Gala 2021:
हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट Met Gala 2021की हर तरफ बातें हो रही हैं। अलग-अलग अतरंगी आउटफिट्स में नजर आए हॉलीवुड सितारों की चर्चा जोरों पर है। यहां हॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक ग्लैमरस ड्रेस में । हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान यदि किसी ने खींचा तो वो थीं हॉलीवुड की चर्चित स्टार Kim Kardashian के लुक ने। यूं तो शो में हर किसी के आउटफिट्स ने ध्यान खींचा लेकिन एक्ट्रेस किम कर्दाशियन के नकाबपोश आउटफिट ने इस शो की सारी महफिल लूट ली। वाकई उनका ये अंदाज सबसे निराला जो था। उन्हें इस काले अजीब ड्रेस में देखकर ना सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी चकरा गए हैं।

Kim Kardashian Met Gala outfit

किम के वायरल हो रहे लुक की फोटो देखकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से फोटो शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया हैं। करीना कपूर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, ये क्या हो रहा है? वहीं मलाइका अरोड़ा अपनी इंस्टा स्टोरी से पूछती हैं आखिर क्या चल रहा है? करीना और मलाइका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी किम का खूब मजाक बना रहे हैं।

मेट गाला इवेंट में किम कार्दशियन ब्लैक कलर की नकाबपोश ड्रेस में दिखीं. इस ड्रेस में वह सिर से पैर तक ढकी हुई थीं। इस लुक में एक्ट्रेस का चेहरा भी पूरी तरह ढका नजर आया। फोटो में किम को कोई भी बॉडी पार्ट खुला हुआ नहीं दिखा। साथ ही साथ किम के साथ उनके जैसा ही अवतार लिए मिस्ट्री मैन भी काफी चर्चा में था कि आखिर वो कौन है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मेट गाला में किम यह शख्स कोई और नहीं बल्कि किम कर्दाशियन के तीसरे पति कान्ये वेस्ट ही थे। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT