ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Microsoft ने लॉन्च किया सरफेस डुओ 2 फोल्डिंग फोन

Microsoft ने लॉन्च किया सरफेस डुओ 2 फोल्डिंग फोन

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 9:30 am IST
ADVERTISEMENT
Microsoft ने लॉन्च किया सरफेस डुओ 2 फोल्डिंग फोन

Microsoft

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Microsoft
ने अपना सरफेस डुओ 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जोकि 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस फोल्डिंग स्मार्टफोन को एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस हार्डवेयर इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इन्हीं में एक है सरफेस डुओ 2 स्मार्टफोन। मात्र 150 ग्राम का इस फोल्डिंग स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

किताब के पन्नों की तरह खुलेंगी 2 Screen

सरफेस डुओ 2 फोल्डिंग फोन है जोकि किसी किताब के जैसे खुलेगा, इसलिए इसमें 2 स्क्रीन है। अपने पुराने मॉडल की तरह व्हाइट और ब्लैक कलर में ही मिलेगा। इसमें किसी किताब के जैसे खुलने वाली 2 स्क्रीन दी गई हैं। दोनों डिस्प्ले खुलने के बाद इसके डिस्प्ले का साइज 8.3-इंच का हो जाता है। इसके अलावा दोनों स्क्रीन को कॉर्नर से कर्व डिजाइन दिया गया है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read : Audi की इलेक्ट्रिक कार e-tron GT भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

3 cameras of 12 megapixels

इस र्स्माटफोन में आपको 3 कैमरे मिलेंगे। एक कैमरा राइट स्क्रीन में कैमरा दिया गया है। इनमें एक लेंस वाइड, दूसरा अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा सिस्टम को सपोर्ट करता है। ये तीनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

Also Read : अगर आपका Bank भी डूब गया है तो घबराएं नहीं

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Microsoft

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT