इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Mirzapur 3: वेब सीरीज मिर्जापुर ने अपनी दोनों सीजन से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि मिर्जापुर सीरीज के सारे डॉयलॉग और किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। बात दें कि इस सीरीज के हर किरदार को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है। जब से मिर्जापुर के सीजन 3 की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। हर किसी को इसकी रिलीज डेट जानने का इंतजार है।

अली फजल की पोस्ट वायरल हो रही है

अली फजल ने मिर्जापुर 3 का के्रज और बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने किरदार गुड्डू पंडित की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।  साथ ही उन्होंने फैंस को बता दिया है कि उन्होंने सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद से फैंस उनकी तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

वहीं अली फजल ने अपने किरदार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- और शुरूआत हो गई है। प्रैप, रिहर्सल, रीडिंग… लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंताप। गुड्डू आ रहे हैं… अपने आप।

फैंस ने किए कमेंट

गुड्डू पंडित का ये अंदाज देखकर फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। शो में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने लिखा- इंतजार है। वहीं ऋचा चड्ढा ने हार्ट और किस वाली इमोजी पोस्ट की। वहीं अमायरा दस्तूर ने लिखा- यस। गुड्डू इज बैक। बता दें कि एमेजॉन प्राइम ने हाल ही में मिर्जापुर सीजन 3 की अनाउंसमेंट की है। हालांकि उन्होंने अभी तक कोई डेट का ऐलान नहीं किया है।