Covid Vaccine Price: मॉडर्ना बढ़ाने वाली है वैक्सीन की कीमत, 10 हजार की होगी एक खुराक

Covid Vaccine Price Going To Up: एक बार फिर से देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन की एक कंपनी मॉडर्ना जो अपनी कोविड-19 की खुराक $15 से $26 के बीच में बेच रही थी। अब अपनी खुराक की कीमत बढ़ाने की फिराक में है। पता चला है कि मॉडर्ना अपनी एक खुराक की कीमत कम से कम $130 यानी कि 10,717.59 भारतीय रुपए के बराबर करने वाले है क्योकि U.S जल्द ही स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति को हटाने वाली हैं।

मॉडर्ना के सीईओ ने कही यह बात

सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कीमत के बचाव में कहा कि प्रणाली को पूरी तरीके से बदला जा रहा है। जब अमेरिकी सरकार स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति को हटा देगी तो यह चीज हम मई में कर सकते हैं ताकी कंपनी को कोई नुकसान ना हो।

कंपनी ने दिया यह तर्क

कंपनी के सीईओ के सफाई देने के बाद जब उन्होंने यह कहा कि जब आपातकालीन स्थिति हटा जाएंगे तो सरकारी खरीद से बड़े पैमाने पर फायदा नहीं मिल पाएगा। कपंनी ने कोविड-19 की वैक्सीन के लिए एकमात्र ग्राहक सरकार को खो दिया हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार से हटकर भी उनके पास ग्राहकों की कमी नहीं है। जिसमें उन्हें वैक्सीन निर्माता  के पास 10,000 ग्राहक और 60,000 फार्मेसी, डॉक्टर के कार्यालय और अस्पतालों में बात करनी होगी। जिससे उनकी ग्राहक बन जाएंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि हम भी मांग में 90% की कमी की उम्मीद लगा रहे हैं। उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि हमें बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्था खो रहे रहे हैं। तो उसका नुकसान हमें झेलने के लिए कुछ करना होगा।

 

ये भी पढ़े: XBB1.16 वैरिएंट  कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक, 140% की तेजी से बढ़ने वाला पहला वायरस

SHARE
Latest news
Related news