इंडिया न्यूज, मुंबई :
Marakkar: दक्षिण भारत की फिल्म मरक्कड़- लायन आॅफ द अरेबियन सी (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) ने फिल्म के इतिहास में ऐसा पहला रिकॉर्ड बनाया है जब कोई फिल्म रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपए कमा चुकी हो। दरअसल सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) इस फिल्म के लीड हीरो हैं।
वहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी मूवी में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म गुरुवार यानी 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के अलावा इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म को देखने के लिए लोग इतने बेताब हैं कि उन्होंने फिल्म को बिना रिलीज हुए ही 100 करोड़ के क्लब (100 crore club) में पहुंचा दिया। इस फिल्म के निमार्ता प्रियदर्शन हैं। फिल्म का निर्माण एंटोनी पेरम्बावूर में किया गया है। इसका पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।
मोहनलाल ने फिल्म को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मरक्कड़ दुनिया भर में 4100 स्क्रींस पर रिलीज की जाएगी। 16000 शो रोज दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही पोस्टर पर दावा किया गया है कि यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की लाइफ पर आधारित हैं। इसकी कहानी 17वीं सदी के कोझिकोड़ से जुड़ा हुआ है। मोहनलाल कुंडली मरक्कड़ के किरदार में हैं, जो कालीकट राजवंश के समुद्री बेड़े के एडमिरल थे।
इस फिल्म में मंजू वारियर, अर्जुन सरजा भी दिखाई देंगे। वहीं बता दें कि अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘मरक्कड द लायन आॅफ द अरेबियन सी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जिसमें वो एक योद्धा के किरदार में नजर आ रहें हैं। बढ़ी हुई दाढ़ी, शरीर पर लोहे के सुरक्षा कवच और हाथों में तलवार के लिए वो दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें, तो सुनील शेट्टी का ये लुक हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रॉय’ से इंस्पायर्ड है।
Read More: Boman Irani Birthday ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म से मिली थी पहचान
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…