इंडिया न्यूज, ग्वालियर।

molestation accused was beaten : ग्वालियर में घर के बाहर खेल रही बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। उक्त युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पिटाई के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला शहर के जनकगंज इलाके का बताया जा रहा है।

घर के बाहर बच्ची चला रही थी साइकिल

मिली जानकारी के अनुसार 10 साल की एक बच्ची घर के बाहर साइकिल चला रही थी। इसी दौरान युवक ने उक्त बच्ची को छेड़ा। बच्ची घबराकर घर के अंदर गई और अपने पिता को सारी बात बताई। लड़की की शिकायत पर बच्ची के पिता युवक के पास पहुंचे और उसे जमकर पीटा। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों को जब मामले की जानकारी हुई तो लोगों ने भी आरोपी युवक को जमकर पिटाई की। molestation accused was beaten

आरोपी को मोहल्ले के लोगों के अलावा राहगीरों ने भी पीटा

molestation accused was beaten

आरोपी को मोहल्ले के लोगों के साथ ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी पीटा। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: Ludhiana Court Bomb Case एनआईए ने एसएफजे के मुल्तानी पर रखा 10 लाख का इनाम

Connect With Us : Twitter Facebook

https://indianews.in/national/odisha-lifts-night-curfew/