इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Mouni Roy Wedding Photo: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mauni Roy) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफे्रंड सूरज (suraj nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई (mouni roy tie the knot with suraj nambiar) हैं। आज 27 जनवरी गुरुवार को सूरज नांबियार के साथ दोनो एक दूसरे के हो गए हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार मौनी और सूरज पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और अब फाइनली दोनों ने शादी कर ली है। इस बीच मौनी ने सूरज के साथ अपनी पहली बार फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
उन्होंने सूरज को अपना ‘सब कुछ’ बताया है. मौनी ने कैप्शन में लिखा, “Eveything” । फोटो में मौनी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं, सूरज ने सफेद कलर का कुर्ता। मौनी ने सूरज को बांहों में थामा हुआ है। मौनी रॉय ने साउथ इंडियन स्टाइल में सूरज नांबियार के साथ जीवन भर उनका साथ निभाने का वचन दिया। सामने आई फोटोज और वीडियो में मौनी रॉय और सूरज नांबियार मंडप पर देखे जा सकते हैं। एक फोटो में सूरज, मौनी को मंगलसूत्र पहना रहे हैं। वहीं, एक वीडियो उनके वरमाला मोमेंट का है। हालांकि, एक तस्वीर बेहद खास है, क्योंकि ये जोड़ा मंडप में एक-दूसरे को गले लगाता हुआ देखा जा सकता है।
बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार 2019 न्यू ईयर पर दुबई में एक-दूसरे से मिले। कुछ ही समय बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी, उन्होंने कभी भी अपने रिलेशन को आॅफिशियल नहीं किया। हालांकि मौनी और सूरज को अक्सर पार्टियों में साथ देखा जाता रहा है। बता दें कि मौनी की बुधवार से ही शादी से पहले होने वाली मेहंदी और हल्दी समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मौनी और सूरज के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें हल्दी सेरेमनी की हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस अनिता हसंनदानी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से मौनी की मेहंदी और हल्दी का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। वहीं बता दें कि कोरोना के मामलों को देखते हुए मौनी और सूरज ने शादी की सिर्फ 100 लोग शामिल हुए।
Read More: Mouni Roy Confirm Wedding With Suraj Nambiar एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड के साथ गुरुवार को लेंगी सात फेरे
Read More: Bobby Deol Happy Birthday काम न मिलने के कारण कभी डिप्रेशन में चले गए थे बॉबी
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…
Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…
Bird Flu: अमेरिका में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे…
जब कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब…