ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Mumbai cruise rave party case शाहरुख के बेटे सहित इन लोगों से NCB कर रही है पूछताछ

Mumbai cruise rave party case शाहरुख के बेटे सहित इन लोगों से NCB कर रही है पूछताछ

BY: Prachi • LAST UPDATED : October 3, 2021, 8:22 am IST
ADVERTISEMENT
Mumbai cruise rave party case शाहरुख के बेटे सहित इन लोगों से NCB कर रही है पूछताछ

rave party case

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Mumbai cruise rave party case एनसीबी यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज जहाज में चल रही ड्रग्स पार्टी का भांडाफोड़ किया है। एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने मशहूर अभिनेता शाहरुख खाने के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की है। आर्यन के अलावा, क्रूज ड्रग्स पार्टी में एनसीबी किन-किन से पूछताछ कर रही है, उसकी भी सारी डिटेल सामने आ गई है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद इन सबकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Mumbai cruise rave party case  छापेमारी की तैयारी में थे अधिकारी

दरअसल मुंबई एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि मुंबई तट पर रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों, जिनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा शामिल हैं, से पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कू्रज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि एनसीबी ने आठ से 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

उन्हें दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और आज सुबह से ही पूछताछ जारी है। एनसीबी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा कि हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और जांच जारी है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

गुप्ता सूचना मिलने के बाद एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए और मुंबई से रवाना हो गए। जहाज जैसे ही समुद्र के बीचों-बीच पहुंचा, तभी रेव पार्टी शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी के अधिकारी एक्शन में आ गए और सात घंटे तक छापेमारी जारी रही। माना जा रहा है कि इस रेव पार्टी के पीछ दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था।

Mumbai cruise rave party case काफी मात्रा में मिला ड्रग्स का सामान

सात घंटे लंबी चली छापेमारी के दौरान एनसीबी अधिकारियों को 4 तरह के ड्रग्स मिले। इनमें टऊटअ, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश शामिल हैं। हालांकि, अभी भी छानबीन जारी है।

Mumbai cruise rave party case एनसीबी इन लोगो से कर रही है पूछताछ

1. आर्यन खान
2. नुपुर सारिका
3. इस्मीत सिंह
4. मोहक जसवाल
5. विक्रांत छोकर
6. गोमित चोपड़ा
7.मुनमुन धमेचा
8. अरबाज मर्चेंट

 

Read More : Bollywood Drugs Connection : बॉलीवुड बना चुका है ड्रग पर फिल्में

 

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Mumbai cruise rave party

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT