ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Mumbai News: कल्याण स्काईवॉक पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों को जमकर पीटा

Mumbai News: कल्याण स्काईवॉक पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों को जमकर पीटा

BY: Abhishek N. Sharma • LAST UPDATED : October 2, 2023, 8:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Mumbai News: कल्याण स्काईवॉक पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों को जमकर पीटा

कल्याण स्काईवॉक पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों को जमकर पीटा

India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai News: कल्याण के स्काईवॉक पर प्रवासी फेरीवालों की दादागिरी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसा आरोप मनसे ने लगाया है। महाराष्ट्र के वाशिंद में रहने वाला एक युवक किसी काम से कल्याण आया और कल्याण स्काईवॉक पर एक फेरीवाले से कुछ सामान खरीदा। लेकिन सामान खराब होने के कारण उसने उसे वापस करने आया और पैसे की मांग की। इन फेरीवालों ने उस पर ताना मारते हुए कहा कि मराठी लोग ऐसे क्यों होते हैं और बुरा भला कहने लगे। इसी दौरान चार से पांच फेरीवालों ने इस युवक की पिटाई भी कर दी। ऐसा आरोप फेरी वालों पर लगाया गया है।

मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जिस युवक के साथ ये सब घटना हुई इसमें इसकी जानकारी मनसे कार्यकर्ताओं को दी। मनसे कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक पर तंज कस रहे फेरीवालों की जमकर मनसे स्टाइल में मार। पीट की। मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस घटना से कल्याण स्काईवॉक पर बैठे प्रवासी फेरीवालों की दुर्दशा एक बार फिर सामने आ गई है ऐसा आरोप संजय निरुपम ने लगाया है। इस बीच एमएनएस ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर मराठी बच्चों को दोबारा पीटा गया तो उन्हें एमएनएस स्टाइल में फिर से जवाब दिया जाएगा।

फेरीवालों ने लड़के को मारा पीटा

बदलापुर में रहने वाला 21 वर्षीय छात्र कैलास डंके कल्याण में काम से लौटते समय कल्याण के स्काईवॉक पर बैठे एक फेरीवाले किशोर परिहार से 20 रुपये की हैंड बेल्ट ली और 200 रुपये कैलाश में दी फेरीवाले को। ₹200 में से फेरी वालों ने कैलाश को पैसा वापस करने के बजाय उसे अभद्र भाषा में बात करने लगे ऐसा आप कैलाश ने लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि मराठी मानुष के बारे में भी वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे जिससे दोनों के बीच में कहा सुनी हुई और कहा सुनी इतनी बढ़ गई की फेरीवालों ने इस लड़के को मारा पीटा और जिसकी शिकायत इस लड़के ने मनसे वालो के पास की और इसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ ऐसी जानकारी मिली है।

हम मनसे या राज ठाकरे से नहीं डरते

मिली जानकारी के मुताबिक उससे मराठी भाषा में अभद्रता से बात करने लगे और कहने लगे कि ये लोग ऐसे ही होते हैं। कैलास ने उससे कहा कि भाषा के बारे में बात मत करो, नहीं तो मनसे कार्यकर्ताओं को बता दूंगा। इस पर फेरीवालों ने स्टेशन पर कैलास की पिटाई करते हुए कहा कि हम मनसे या राज ठाकरे से नहीं डरते। इसके बाद कैलास कल्याण पूर्व स्थित मनसे कार्यालय गए और उनके साथ घटी घटना के बारे में जानकारी दी।

फेरीवालों को नोटिस जारी कर आगे की जांच शुरू

मनसे कार्यकर्ताओं ने प्रवासी फेरीवालों के पास गए और पूछा कि उसके साथ क्यों किया ऐसा। इस पर फेरीवालों ने मनसे कार्यकर्ताओं को साथ भी झगड़ा शुरू कर दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी शुरू कर दी। इस पर गुस्साए मनसे कार्यकर्ताओं ने फेरीवाले की खूब पिटाई की और उसे कल्याण पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद मनसे ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा मराठी युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया तो वह उन्हें मनसे शैली में सबक सिखाएगी। जब कल्याण महात्मा फुले पुलिस से इस बारे में पूछा गया तो महात्मा फुले पुलिस ने कहा कि उन्होंने एनसी का मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित फेरीवालों को नोटिस जारी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Also Read:

Tags:

Abhishek SharmaindianewsMumbai News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT