Nail Cleaning Tips
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Nail Cleaning Tips अगर आप भी अपने नाखूनों पर जमी गंदगी को लेकर परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे चीजें जो आपके नाखुनो की गंदगी को जड़ से खत्म करने में सहायक हैं।
इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय के बारे बताने जा रहे हैं जिससे आपके नाख़ून बिलकुल साफ़ हो जाएंगे। आपको अपने नाखुनो के पीलेपन से छुटकारा मिल जाएगा।
सिरका का प्रयोग
सफेद सिरका नाखूनों में जमी गंदगी के पीलेपन को साफ़ करने में मदद करता है। आप एक कटोरी में एक चम्मच सफेद नमक और एक चमच सिरका डालकर उसमे कुछ देर तक अपने नाखूनों को भिगोएं। अब गुनगुने पानी से हाथ दो लें।
बादाम और जैतून के तेल से
ये तेल आपके नाखूनों को टूटने से भी बचाएगा और आपके नाखुनो की सफेदी को भी बढ़ाता है। इसके लिए आप अपने नाखूनों को जैतून तेल में भिगोकर उनकी मालिश करे। इससे आपके नाखूनों के हेल्थ ठीक रहने के साथ-साथ सफाई भी होती है। आप रात को सोने से पहले जैतून के तेल की मालिश कर सके हैं।
नींबू और शैम्पू का इस्तेमाल (Nail Cleaning Tips)
नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए एक बाल्टी में थोड़ा गर्म पानी दाल लें लिस पानी में नींबू पानी का रास और थोड़ा सम्पू मिला लें। इस गोल में आपके नाखुनो को डुबो कर रखने से आपके नाखुनो का पीलापण दूर हो जाता है।
आप थोड़ी देर बाद नाखूनों को निकालकर नेल ब्रश से साफ जरुरु कर लें।
Nail Cleaning Tips
Read more: Disadvantages Of Lemonade खाली पेट नींबू पानी पीने के नुक्सान
Connect With Us: Twitter Facebook