इंडिया न्यूज, मुंबई:
Naseeruddin Shah Controversial Statement: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और विवादों का चोरी दामन का साथ है। अक्सर स्टार्स अपने बेबाक बयानों के चलते विवादों में फंस जाते हैं। ऐसा ही इस बार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ हुआ है, जिस पर बवाल मच गया है।
दरअसल हाल ही में अपने ताजा इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों (Mughals) को रिफ्यूजी (Refugees) बताते हुए कहा कि ‘हम जब भी उनका जिक्र करते हैं तो उनके कथित अत्याचार की बातें होने लगती हैं, जबकि हम यह क्यों भूल जाते हैं कि मुगल वही लोग हैं जिन्होंने इस देश की खातिर अपना योगदान दिया, ये तो वो लोग हैं जिन्होंने यहां इमारतें बनवाईं, कला संस्कृति को पनपने का मौका दिया।’
वायर को दिए गए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ‘धर्म संसद में जो कुछ भी कहा गया उसे देखकर काफी हैरानी होती है। यह तो गृहयुद्ध को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि ‘देश में मुस्लिमों को डराने की कोशिश हो रही है। चर्च-मस्जिद तोड़े जा रहे हैं अगर मंदिर तोड़ा जाए तो सोचिए कैसा लगेगा? नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि ‘कुछ लोग मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं, सत्ताधारी दल अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है और औरंगजेब को बदनाम किया जा रहा है।’
वही बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोग जमकर नसीरुद्दीन शाह को कोसने लग गए और इसी वजह से नसीरुद्दीन शाह को Twitter पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक यूजर ने शाह की क्लास लगाते हुए कहा है कि ‘मुगल शरणार्थी नहीं आक्रमणकारी थे। वे सशस्त्र हमलावर थे, जो भारत में शरण लेने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय प्रायद्वीप में तत्कालीन मौजूदा राज्यों के बीच हुई फूट का फायदा उठाने के लिए आए थे। जिस विस्तार की बात आप कर रहे हैं, वो भारत में मुगलों के आने से पहले से था।’
किसी ने लिखा कि ‘अगर मुगल इतने बढ़िया थे तो फिर अफगानिस्तान में इस वक्त कला, संस्कृति में क्यों नहीं दिख रही। ‘अब क्या…मुगल किसी पैरेलल यूनिवर्स से थे क्या? नफरत फैलाने की कोशिश ना करो।’ कुल मिलाकर कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और लोग जमकर शाह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
Read More: Bollywood famous film producer Vijay Galani का कैंसर से निधन
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…
महायुति ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली क्योंकि एनसीपी के अजित पवार ने अपने…