इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ सुपर स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन का नाम हर तरफ छाया हुआ हैं। वहीं अब दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट आया है जिसे जानकर फैंस काफी खुश नजर आ रही हैं। बता दें कि दोनों लंबे रिलेशनशिप के बाद अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी को लेकर कोई भी आॅफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन जानकारी मिल रही है कि, दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

शादी महाबलीपुरम के रिसॉर्ट में होगी


सूत्रों के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश शिवन इसी साल अगले महीने 9 जून के दिन शादी करने जा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार, नयनतारा और विग्नेश की शादी तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हो रही है जिसमें दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश चेन्नई में अपनी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे।

बताया जा रहा है कि ये शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ और बिल्कुल ट्रडिशनल तरीके से होगी। बता दें कि कुछ महीनों में विग्नेश शिवन और नयनतारा को कई मंदिरों के दर्शन करते हुए देखा गया था और तभी से दोनों की शादी की चर्चा होनी लगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा जल्द ही साउथ के लोकप्रिय डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी लीड रोल में नजर आएंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे