ADVERTISEMENT
होम / Live Update / NDA Meeting: एनडीए और शिवसेना के रिश्ते पर बोले शिंदे, कहा- फेविकॉल का जोड़ टूटेगा नहीं-Indianews

NDA Meeting: एनडीए और शिवसेना के रिश्ते पर बोले शिंदे, कहा- फेविकॉल का जोड़ टूटेगा नहीं-Indianews

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 7, 2024, 3:09 pm IST
ADVERTISEMENT
NDA Meeting: एनडीए और शिवसेना के रिश्ते पर बोले शिंदे, कहा- फेविकॉल का जोड़ टूटेगा नहीं-Indianews

Eknath Shinde

India News(इंडिया न्यूज), NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में गठबंधन के सभी नेता पुराने संसद भवन पर नई सरकार बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं। एनडीए नेताओं की बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। इस दौरान सभी दलों के प्रमुख मौजूद थे और सभी ने पीएम मोदी को समर्थन दिया। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को फेवीकोल का मजबूत जोड़ बताया और कहा कि यह नहीं टूटेगा। हालांकि विपक्ष लगातार ऐसे बयान दे रहा है कि एनडीए टूट जाएगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को गठबंधन को लेकर क्या बयान दिया है।

Sanjay Raut: नीतीश आज आपके हैं कल हमारे होंगे.., संजय राउत का एनडीए पर बड़ा हमला-Indianews

पीएम मोदी की तारीफ में बोले शिंदे

आज एनडीए की अहम बैठक में एकनाथ शिंदे ने कहा कि “आज ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन है। आज हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी को एनडीए का नेता चुनने का राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है। उसे मैं हमारी बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी शिवसेना की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश का विकास किया, देश को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया में इस देश का नाम रोशन किया। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और हमारे देश की अलग पहचान बनाने का काम किया। इसलिए जैसा कि नीतीश कुमार जी ने कहा कि यहां-वहां जो गए हैं, उनका क्या होगा। ये जो गलत नैरेटिव फैलाने वाले लोग हैं। उनको जनता ने नकारा है और प्रधानमंत्री जी को स्वीकारा है। यहां पर सभी नेता हैं। सभी का मैं स्वागत करता हूं।”

एनडीए और शिवसेना के रिश्ते पर कही ये बात 

एनडीए के साथ जुड़ने पर शिंदे ने गठबंधन पर कहा कि “शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों समान विचारधारा वाली पार्टी हैं। बाला साहेब ठाकरे जी के नेतृत्व में जो गठबंधन हुआ है, वह फेवीकोल का जोड़, टूटेगा नहीं। लोकसभा के चुनाव में हमारे प्रधआनमंत्री जी ने जो मेहनत की है,उनका जो जादू है, उसे लगातार तीसरी बार जनता ने देखा है। इसलिए मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए शिवसेना की तरफ से उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। अब सिर्फ इतना ही कहूंगा- उनके लिए चार पंक्तियां कहना चाहूंगा-

Kangana-Chirag: कंगना रनौत ने संसद में चिराग पासवान को लगाया गले, नेटिज़ेंस ने इस बात पर लगा दी मुहर-Indianews

मैं इस माटी का उच्च नहीं, जिसे नदियों ने सींचा है

बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यू से जीवन खींचा है
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हैं, शीशे से कब तक तोड़ोगे
मिटने वाला मैं नाम नहीं तुम मुझको कब तक रोकोगे”

शिवसेना और एनडीए के गठबंधन पर शिंदे ने ये चार पंक्तियां कहकर अपनी बात रखी।

Tags:

Eknath ShindeIndia newslatest india newsNDA Meetingnews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT