इंडिया न्यूज, मुंबई:
Netflix New Series Soup: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्मों का एलान हो रहा है या रिलीज हो रही हैं। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक नई वेब सीरीज का एलान किया है, जिसमें इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) साथ आ रहे हैं। सीरीज का टाइटल है सूप। प्लेटफॉर्म ने सीरीज का आॅन लोकेशन वीडियो शेयर करके घोषणा की है।
बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) कर रहे हैं। सूप एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा है। कोंकणा का किरदार स्वाति शेट्टी एक बेहद खराब कुक है, जो एक दिन अपना रेस्तरां खोलने का सपना देख रही है, मगर उसका पति प्रभाकर उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं रखता, बल्कि उसके अपने खुद के कुछ संदेह हैं। फिल किस्मत मोड़ लेती है और उसे मौका मिलता है एक मास्टर प्लान बनाने का। हालांकि, जैसा सोचती है, वैसा होता नहीं। सीरीज में नासर, सयाजी शिंदे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा
Connect With Us : Twitter Facebook