ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Viral Video of Dubai: अचानक दुबई का आसमान हो गया हरा, लोगों को सताने लगा प्रलय का डर

Viral Video of Dubai: अचानक दुबई का आसमान हो गया हरा, लोगों को सताने लगा प्रलय का डर

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : April 18, 2024, 8:04 pm IST
ADVERTISEMENT
Viral Video of Dubai: अचानक दुबई का आसमान हो गया हरा, लोगों को सताने लगा प्रलय का डर

Viral Video of Dubai

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video of Dubai: दुबई में एक अभूतपूर्व मौसम घटना का अनुभव हुआ। कुछ दिनों से शहर में भारी बारिश हो रही है। जलप्रलय के कारण बड़े पैमाने पर दिक्कतें सामने आई है। हवाई अड्डों से लेकर सड़को तक पानी भर गया। जिसकी वजह से वहां की जनाता का आम जीवन भी काफी प्रभावित हुआ है।  यह पिछले 75 वर्षों में यूएई में हुई सबसे भारी बारिश थी। जिसे राज्य संचालित मौसम एजेंसी ने इसे “ऐतिहासिक मौसम घटना” करार दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

देश में तबाही के दृश्य सुर्खियां बन रहे हैं। वहीं अब दुबई के आसमान के हरे होने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। जहां कई यूजर्स ने हैरानी व्यक्त की है। वहीं अन्य ने कहा कि यह आने वाले तूफान का संकेत है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो एक टाइम-लैप्स क्लिप है जिसमें ग्रे आकाश को धुंधले हरे रंग में बदलते हुए दिखाया गया है। जो बारिश के तूफ़ान का संकेत है। 17 अप्रैल को पोस्ट किए गए 23 सेकंड के वीडियो में कैप्शन दिया गया है “दुबई में आसमान हरा हो गया! दुबई में आज आए तूफ़ान की वास्तविक फ़ुटेज।”

Amit Shah: गुजरात में बीजेपी को फिर मिलेगी क्लीन स्वीप, इंडिया न्यूज पर गृहमंत्री का दावा

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर दुबई के मौसम का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भी दुबई में भारी बारिश हो रही है, लाइव फुटेज में आसमान हरा हो गया है, पूरा शहर धूल भरा दिख रहा है। वहीं दूसरे ने लिखा कि “आम तौर पर जब आकाश ऐसा करता है, तो इसका मतलब है कि बवंडर आ रहा है।”

Tags:

DubaiIndia newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT