इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Kim Kardashian: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थी। बता दें कि अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ अलगाव के बाद किम आजकल अपने ब्वॉयफे्रंड पीट डेविडसन के साथ नजर आती हैं। वहीं अब एक बार फिर किम अपनी सेक्स टेप को लेकर चर्चा में आ गई है।
सालों से चल रहे इस मामले को लेकर अब किम के एक्स बॉयफ्रेंड रे जे ने इस बारे में बात की है। मामले पर चुप्पी तोड़ने हुए रे ने बताया कि उन्होंने कभी सेक्स टेप को लीक नहीं किया था बल्कि उनकी किम की मां क्रिस जेनर के साथ डील हुई थी।
2007 में लीक हुई इस सेक्स टेप को लेकर रे जे ने कहा कि क्रिस जेनर और किम कर्दाशियां के साथ उनकी डील और पार्टनरशिप हुई थी। इस बात का खुलासा रे ने किम के अपने शो द कर्दाशियां पर रोने के बाद किया है। पिछले हफ्ते किम कर्दाशियां को अपने नए रियलिटी शो पर सेक्स टेप के बारे में बात कर रोते होते देखा गया था।
पिछले साल शूट हुए इस एपिसोड में किम के एक्स पति कान्ये वेस्ट के हाथ उनकी फेमस सेक्स टेप लग गई थी। इस बारे में किम शो पर इमोशनल होती नजर आई थीं। बता दें किरे जे ने कहा कि उनके पास किम के साथ बनाई सेक्स टेप की कोई कॉपी नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं 14 सालों से अंधेरे में था और कर्दाशियां परिवार मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा था। डेढ़ दशक से वह लोग मेरे नाम पर अरबों डॉलर कमा चुके हैं। मैंने इस बारे में पहले कभी बात नहीं की थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कभी कुछ लीक नहीं किया. मैंने अपनी जिंदगी में कभी कोई सेक्स टेप लीक नहीं की है। क्रिस जेनर, किम और मेरे बीच डील और पार्टनरशिप हुई थी। और हम हमेशा से इस चीज की शुरूआत से पार्टनर्स रहे हैं।’
वहीं रे जे के मुताबिक, उन्होंने किम के साथ तीन वीडियो शूट किए थे. इनमें से एक वीडियो को रिलीज किया गया था। उन्होंने कहा, ‘मेरे घर पर एक भी वीडियो कभी भी नहीं थी। उसके घर पर ही सारे वीडियो थे. उसने नाइकी जूते के डब्बे में अपने पलंग के बीच उन टेप्स को रखा हुआ था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं खुदकुशी कर लेना चाहता था, क्योंकि जब आप जानते हो कि सच क्या है और आप एक परिवार को खुद से झूठ बनाकर उससे शोहरत कमाते देखते हो तो दिल दुखता है। साथ ही इससे उन सभी एंटरटेनर की बेइज्जती होती है जो अपने कौशल और ईमानदारी से काम करते हैं।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Esha Gupta ने शर्ट के बटन खोल कर शेयर की मिरर सेल्फी, यूजर्स ने कहा- ‘ईशा गुप्ता हॉटनेस ओवरलोड’
यह भी पढ़ें : De De Pyaar De Sequel स्क्रीन पर फिर से नजर आएगी अजय देवगन और रकुल प्रीत सिहं की जोड़ी
यह भी पढ़ें : Karisma Kapoor की पार्टी में हसीनाओं ने दिखाया अपने हुस्न की जलवा, करीना के लुक ने लगाए चार-चांद
यह भी पढ़ें : Mumtaz इस बीमारी के चलते हुईं अस्पताल में एडमिट, बोली- मेरी स्किन मुझे बहुत परेशानी…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…