India News (इंडिया न्यूज), NFC ITI Trade Apprentice 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। भारत सरकार के द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। जो उम्मीदवार 10वीं/ आईटीआई पास कर चुके हैं। वे इस भर्ती ले लिए भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एनएफएल की ऑफिशियल वेबसाइट nfc.gov.in पर जााकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
बता दें कि, इस अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कुल 206 खाली पदों को भरी जानी है। इसमें से फिटर के लिए 42 पद, टर्नर 32, प्रयोगशाला सहायक (रासायनिक संयंत्र) 6, मशीनिस्ट 16, इलेक्ट्रीशियन 15,मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 8, अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) 15, उपकरण मैकेनिक 7, रासायनिक संयंत्र संचालक 14,मोटर मैकेनिक 3, आशुलिपिक (अंग्रेजी) 2, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) 16,मैकेनिक डीजल 4, वेल्डर 16, बढ़ई 6 और प्लम्बर के लिए 4 पद आरक्षित किये गये हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थीयों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही अभ्यर्थीयों की न्यूनतम आयु 30 सितंबर 2023 के अनुसार 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट होंगे। उम्मीदवारों को अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
Also Read:-
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…