ADVERTISEMENT
होम / Live Update / अब शीज़ान खान के वकील ने तुनिषा शर्मा की मां पर ही उठा दिया सवाल, ‘लव जिहाद’ के आरोप में कही ये बात

अब शीज़ान खान के वकील ने तुनिषा शर्मा की मां पर ही उठा दिया सवाल, ‘लव जिहाद’ के आरोप में कही ये बात

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 31, 2022, 10:09 pm IST
ADVERTISEMENT
अब शीज़ान खान के वकील ने तुनिषा शर्मा की मां पर ही उठा दिया सवाल, ‘लव जिहाद’ के आरोप में कही ये बात

Tunisha Sharma Suicide Case.

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार एक्टर शीज़ान खान (Sheezan Khan) को महाराष्ट्र के पालघर जिले की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इस दौरान कोर्ट ने शीज़ान को घर का खाना और दवाई देने की याचिका मंजूर कर ली है। वहीं शीज़ान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां और मामा पर ही केस को भटकाने का आरोप लगा दिया।

शीज़ान खान के वकील ने कोर्ट में हुई सुनवाई की दी जानकारी

आपको बता दें कि शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में शनिवार को हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए कहा कि शीज़ान खान की पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्होंने बताया, “शीज़ान की तरफ से 4 याचिका दायर की गई थी, जिसमें से एक याचिका घर का ख़ाना और दवाई दिए जाने की थी, जिसे मंज़ूर कर लिया गया है। इसके अलावा शीज़ान खान का बाल न काटने, जेल में सुरक्षा देने से जुड़ी याचिका पर कोर्ट सोमवार 2 जनवरी को सुनवाई करेगी।”

वहीं, शीज़ान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से जुड़ी खबरों को लेकर सवाल किया गया तो उनके वकील ने कहा, “इस केस में सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी या सीक्रेट बॉयफ्रेंड था। इसके सबूत हमने दे दिए हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे पास सबूत है कि तुनिषा मूवऑन कर चुकी थी। मीडिया ट्रायल की वजह से शीज़ान पर केस बनाया गया।”

इस मामले में शीज़ान खान पर कथित ‘लव जिहाद’ का भी आरोप लग रहा है। हालांकि, इस बारे में शीज़ान के वकील का कहना है कि “जो ख़ुद दरगाह नहीं जाता वो तुनिषा को दरगाह क्यों ले जाएगा। बेगुनाह लड़का जेल में है। शीज़ान कह रहा है, सत्यमेव जयते।”

तुनिषा शर्मा की मां और मामा पर उठाए सवाल

शीज़ान खान के वकील शैलेंद शर्मा ने इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां और मामा पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा, “पवन शर्मा सच्चा मामा है क्या? तुनिषा की मां ने अपनी बेटी को बीस साल मिसगाइड किया। तुनिषा की मां को सब पता था। उनका परिवार केस को गुमराह कर रहा।”

Tags:

MaharashtraSheezan KhanTunisha SharmaTunisha Sharma CaseTunisha Sharma case updateTunisha Sharma Death case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT