Nushrratt Bharuccha Flying To Goa To Promote Teir Film Chhorii Spotted At Airport नुसरत भरुचा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। इन्होनें लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, कल किसने देखा, आकाश वाणी, डर द मॉल, मेरुठिया गैंगस्टर और प्यार का पंचनामा 2 में अभिनय किया है। भरूचा का जन्म मुंबई के दाउदी बोहरा परिवार में हुआ था। उन्होंने लीलावती पोदर हाई स्कूल में पढ़ाई की, जहां वह थिएटर में बहुत सक्रिय रहती थीं। उन्होनें अपने अभिनय की शुरूआत एक विज्ञापन से की थी। भरूच ने यश राज फिल्म्स टेलीविजन श्रृंखला “सावन” में भी अभिनय किया है। वह कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी है।
नुसरत भरुचा अपनी फिल्म ‘छोरी’ के प्रचार के लिए हवाई अड्डे पर स्पॉट की गई। यहां देखें पूरा वीडियो

 

Read More: Anupamaa Serial Update विवाह बंधन में बंध जाएंगे अनुपमा और अनुज! सेट से लीक हुई हल्दी सेरेमनी की फोटो!

Read More: Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

Connect With Us:-  Twitter Facebook