इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron Alert India कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट Omicron जिस तरह से यूरोप में अपने पांव पसार रहा है वैसे अगर भारत में हुआ तो हर रोज यहां लाखों केस आएंगे। NITI Aayog member VK Paul ने स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में कल यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के केस प्रतिदिन 80 से 90 हजार सामने आ रहे हैं। अगर ब्रिटेन की जनसंख्या को भारत की जनसंख्या के नजरिये से देखा जाए तो रोजाना यहां 14-15 लाख नए संक्रमणों के बराबर जैसी स्थिति होती है।
Read More : Omicron India Update यूपी भी पहुंचा नया वैरिएंट, दो केस मिले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अब ओमिक्रॉन का संक्रमण दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है। दरअसल, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी आदि यूरोप के कई देशों में डेल्टा का कहर पहले से चल रहा था। अब ओमिक्रॉन जिस तरह यूरोप में बढ़ रहा है वह महामारी के नए चरण की तरफ संकेत कर रहा है। इससे लगता है कि यह पहले से हासिल इम्यूनिटी को बेअसर कर रहा है।
VK Paul ने कहा कि France में 80 फीसदी लोगों को टीके लग चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत की आबादी के अनुपात में वहां रोज 13 लाख के बराबर ओमिक्रॉन के मामले आ रहे हैं। नॉर्वे में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं और नए संक्रमण के 18 फीसदी मामले पाए हैं।
गौरतलब है कि Britain में लगातार तीसरे दिन कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कल वहां 93,045 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में मरने वालों की संख्या 111 पहुंच गई। एक दिन पहले यूके में 88 हजार केस सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 1.1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं अब तक 1,47000 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। (Omicron Alert India)
Read More : Indian Vaccine Achievement तीसरी वैक्सीन कोवोवैक्स को WHO की मंजूरी
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…