इंडिया न्यूज़, तिरूवनंतपुरम:
omicron variant patient, omicron patient reach in mall: केरल में इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए संक्रमण (Kerala covid cases) की रोकथाम के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। लेकिन उसके बाद भी कुछ सिरफिरे लोग ऐसे हैं जो पॉजिटिव (omicron kerala patient) आने के बाद भी बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में केरल में आया, हुआ यूं कि कोरोना की जांच करते हुए विभाग ने सभी संदिग्धों को रिपोर्ट न आने तक घरों में रहने के लिए कहा था। लेकिन एर्नाकुलम जिले में एक युवक ओमिक्रॉन संक्रमित होने के बाद भी पूरे शहर में घूमता रहा।
omicron patient reach in mall: जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन से संक्रमित युवक न सिर्फ घर से बाहर निकला बल्कि वह होटल में जाकर खाना भी खा आया और यही नहीं कई शॉपिंग मॉल में भी खरीदारी करने के लिए पहुंच गया। जब इस बात का पता प्रशासन को चला तो स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन ने युवक को आइसोलेट कर दिया।
omicron variant, omicron variant patient: राज्य का स्वास्थ्य विभाग अब युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने में जुटा है। प्रशासन युवक से बात कर उन सब दुकानों पर दस्तक दे रहा है जहां वह खाना खाने और खरीदारी करने के लिए (omicron kerala patient) पहुंचा था। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग दुकानदारों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि उस समय दुकान में कौन-2 लोग मौजूद थे। ताकि उनकी भी जांच की जा सके। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने उन सब लोगों से जांच की अपील की है जो उस दिन वहां मौजूद थे।
omicron patient reach in mall: बता दें कि भारत में केरल ही वह9 omicron kerala patient) राज्य है जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। क्योंकि देश में कुल कोरोना आंकड़ों में से आधा से ज्यादा संक्रमित मरीज यहीं से मिल रहे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि ओमिक्रॉन से बचाव के लिए जनता की जागरूकता भी बहुत जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,95,997 हो चुकी है और 43,946 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Read More: Alia Bhatt अभिनेत्री पर कोविड नियम तोड़ने के आरोप, दर्ज होगी FIR
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अनोखा मामला सामने…
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान और…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सहयोगी जनता दल बुराड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को…