Operation Ganga Getting Success

इंडिया न्यूज, भोपाल : प्रदेश के विभिन्न स्थानों के ऐसे विद्यार्थी जो यूक्रेन में फंसे हुए थे, वे सुरक्षित अपने परिवारों तक पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के प्रयासों और मध्यप्रदेश सरकार के आवश्यक समन्वय से विद्यार्थियों को भारत लाने और गृह नगर तक सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने के कार्य को सफलता मिल रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के आज 9 छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया है। उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है। इनमें भोपाल और ग्वालियर के 2, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदा पुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं।अब तक 46 विद्यार्थी लौट आए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आपरेशन गंगा को मिल रही सफलता

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली संकल्पबद्ध सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से मातृभूमि वापस लाने के लिए “आपरेशन गंगा” संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थि सुरक्षित घर नहीं लौट जाते।

मुख्यमंत्री चौहान ने कल नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ भी यूक्रेन से विद्यार्थियों की वापसी के संबंध में चर्चा और समीक्षा की थी। विद्यार्थियों के परिवारों से भी केंद्रीय मंत्री, सांसद,राज्य सरकार के मंत्री और विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी निरंतर संवाद कर आवश्यक जानकारियों का आदान-प्रदान और समन्वय कर रहे हैं।

Read More : PM Modi On Indian Stranded In Ukraine : सरकार का ‘आपरेशन गंगा’ भारत की बढ़ी ताकत का परिणाम

Also Read : PM Modi On Indian Student Killed in Ukraine : पीएम मोदी ने नवीन शेखरप्पा के पिता से की बात

Also Read : Ukraine Crisis Today Live Update : कनाडा और ईयू ने भी रूस के विमानों के लिए बंद किए सभी हवाई मार्ग व एयरपोर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook