ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Opposition meeting: 'हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र को नष्ट कर रहे..', विपक्ष की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 

Opposition meeting: 'हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र को नष्ट कर रहे..', विपक्ष की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : June 12, 2023, 1:18 am IST
ADVERTISEMENT
Opposition meeting: 'हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र को नष्ट कर रहे..', विपक्ष की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस महाबैठक में देश भर के लगभग 17 विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे हैं। नितिश कुमार के अलावा बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने में अपनी खास भूमिका निभा रहें हैं।

विपक्ष की एकजुटता को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार भी केंद्र की बीजेपी सरकार की तरह इशारा करते हुए कहा, ‘हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र, संविधान को नष्ट कर रहे हैं और इतिहास को बदलना चाहते हैं। हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। हमने यह फैसला देश की भलाई के लिए लिया है। वे (बीजेपी) कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश हार गए और आगामी राज्य चुनाव भी हार जाएंगे।”

 

मालूम हो कि विपक्ष की इस बैठत में राजद और जदयू समेत कांग्रेसतृणमूल कांग्रेसभाकपामाकपा,भाकपा (माले) ,सपा,  डीएमकेराकांपानेशनल कांफ्रेंसपीडीपीआम आदमी पार्टीहमइंडियन नेशनल लोकदलशिव सेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे). जेएमएम जैसे  दल शामिल होंगे। विपक्ष की ये बैठक 12 जून को होनी थेलेकिन कांग्रेस के खास नेतृत्व की गैरमौजूदगी के चलते इसे टाल दिया गया था। जिसके बाद इस बैठक का दिन 23 जून को निश्चित किया गया।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT