Oscar Award 2022 Nomination

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Oscar Award 2022 Nomination: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड (Academy Awards 2022) के 94वें एडिसन की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award 2022) की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हुई। इस साल भारत से भी कुछ फिल्मों ने नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। भारत की ओर से सूर्या की ‘जय भीम’ (Jai Bhim) और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ (marakkar) शामिल थी लेकिन यह फिल्में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।

डॉक्यूमेंट्री (Documentary) की श्रेणी में ‘राइटिंग विद फायर’ (writing with fire) गेट्स ने अपनी जगह पक्की की है। ऑस्कर अवॉर्डस के 94वें एडिशन की फाइनल लिस्ट में इस इंडियन डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है।

ऑस्कर 2022 में एंट्री लेने वाली इकलौती डॉक्यूमेंट्री फिल्म

अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा ट्रेसी एलिस रॉस (Tracy Ellis Ross) और लेस्ली जॉर्डन (Leslie Jordan) ने मंगलवार शाम एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के ट्विटर पेज पर की। इस डॉक्यूमेंट्री को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने निर्देशित किया है। राइटिंग विद फायर की कहानी दलित महिला द्वारा चलाए जा रहे भारत के इकलौते न्यूज पेपर “खबर लहरिया” से जुड़ी हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कैसे इस अखबार को दलित महिला सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल में तब्दील करती है। इस दौरान उसके सामने जाति और जेंडर से जुड़ी हुई कौन सी चुनौतियां सामने आती हैं।

नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

बेस्ट पिक्चर

  • बेलफास्ट (Belfast)
  • CODA
  • डोंट लुक अप (Don’t Look Up)
  • ड्राइव माय कार (Drive My Car)
  • ड्यून (Dune)
  • किंग रिचर्ड (King Richard)
  • लिकोराइस पिज्जा (Licorice Pizza)
  • नाइटमेयर ऐले (Nightmare Alley)
  • द पॉवर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog)
  • वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

  • जेसी बक्ले, फिल्म- द लॉस्ट डॉटर
  • एरियाना डिबोज, फिल्म- वेस्ट साइड स्टोरी
  • ज्यूडी डेंच, फिल्म- बेलफास्ट
  • क्रिस्टन डंस्ट्न, फिल्म- द पॉवर ऑफ द डॉग
  • ऑन्जान एलिस, फिल्म- किंग रिचर्ड

बेस्ट एक्टर- इन सपोर्टिंग रोल

  • सिआरन हिंड्स, फिल्म- बेलफास्ट
  • ट्रॉय कोटसर, फिल्म- कोडा
  • जेस्स प्लेमन्स, फिल्म- द पॉवर ऑफ डॉग
  • जेके सायमन, फिल्म- बींग द रिचर्ड
  • कोडी स्मि- मेकफी, फिल्म- द पॉवर ऑफ डॉग

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

  • ड्राइव माय कार
  • फ्ली
  • द हैंड ऑफ गॉड
  • लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम
  • द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट)

  • ऑडिबल (Audible)
  • लीड मी होम (Lead Me Home)
  • द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल (The Queen of Basketball)
  • थ्री सॉन्ग्स फॉर बेनाजीर (Three Songs for Benazir)
  • व्हेन वी वर बुल्लीज (When We Were Bullies)

बेस्ट डॉक्यमेंट्री फीचर फिल्म

  • एस्केंशन (Ascension)
  • एटीका (Attica)
  • फ्ली (Flee)
  • समर ऑफ सोल (Summer of Soul)
  • राइटिंग विद फायर (writing with Fire)

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग

  • किंग रिचर्ज (King Richard)
  • एनकांटो (Encanto)
  • बेलफास्ट
  • नो टाइम टू डाई
  • फोर गुड डेज

एनिमेटेड फीचर फिल्म

  • एनकांटो
  • फ्ली
  • लूका
  • द मिशेल वर्सेज मशीन
  • राया एंड द लास्ट ड्रेगन

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

  • CODA
  • ड्राइव माय कार
  • ड्यून
  • द लोस्ट डॉटर
  • द पॉवर ऑफ डॉग

ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले

  • बेलफास्ट
  • डोंट लुक अप
  • किंग रिचर्ड
  • लिकोराइज पिज्जा
  • द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड

एक्टर इन लीडिंग रोल

  • जेवियर बार्डम, फिल्म- बींग द रिकार्ड्स
  • बेनेडिक्ट कंबरबेज, फिल्म- द पॉवर ऑफ द डॉग
  • एंड्रू गारफील्ड, फिल्म- टिक-टिक बूम
  • विल स्मिथ, फिल्म- किंग रिचर्ड
  • डेनजेल वॉशिंगटन, फिल्म- द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल

  • जेसिका चेस्टेन, फिल्म- द आई ऑफ टैमी फाए
  • ऑलिविया कोलमैन, फिल्म- द लॉस्ट डॉटर
  • पेनेलॉप क्रूज, फिल्म- पैरेलल मदर
  • निकोल किडमैन, फिल्म- बींग द रिचर्ड
  • क्रिस्टन स्टीवर्ट, फिल्म- स्पेंसर​​​​​​

बेस्ट डायरेक्टर

  • केनेथ ब्रानाग, फिल्म- बेलफास्ट
  • युसुके हामागुची, फिल्म- ड्राइव माय कार
  • पॉल थॉमस एंडरसन, फिल्म- लिकोराइस पिज्जा
  • जेन कैंपियन, फिल्म- द पॉवर ऑफ द डॉग
  • स्टीव स्पीलबर्ग, फिल्म- वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

  • ड्यून
  • नाइटमेयर ऐले
  • द पॉवर ऑफ डॉग
  • द ट्रेडेजी ऑफ मैकबेथ
  • वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

  • ड्यून
  • नाइनमेयर ऐले
  • द पॉवर ऑफ द डॉग
  • द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ
  • वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

  • क्रूएला
  • सायरानो
  • ड्यून
  • वेस्टसाइड स्टोरी

बेस्ट अचीवमेंट इन साउंड

  • बेलफास्ट
  • ड्यून
  • नो टाइम टू डाय
  • द पॉवर ऑफ द डॉग
  • वेस्टसाइड स्टोरी
  • अफेयर ऑफ द आर्ट
  • बेस्टिया
  • बॉक्सबैलेट
  • रॉबिन रॉबिन
  • द विंडशील्ट वाइपर

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

  • अला काचूः टेक एंड रन
  • द ड्रेस
  • द लॉन्ग गुडबाय
  • ऑन माय माइंड
  • प्लीज होल्ड

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर

  • डोन्ट लुक अप
  • ड्यून
  • एनकांटो
  • पैरेलल मदर्स
  • द पॉवर ऑफ द डॉग

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

  • ड्यून
  • फ्री गाय
  • नो टाइम टू डाय
  • शांग-ची एंड द लीजेंट ऑफ द टेन रिंग्स
  • स्पाइडरमैनः नो वे होम

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

  • डोन्ट लुक अप
  • ड्यून
  • किंग रिचर्ड
  • द पॉवर ऑफ द डॉग
  • टिक-टिक बूम

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल

  • कमिंग टू अमेरिका
  • क्रूएला
  • ड्यून
  • द आईज ऑफ टैम फाए
  • हाउस ऑफ गॉड

Read More: Bhojpuri Actresses Wedding plan : भोजपुरी की खूबसूरत और युवा अभिनेत्रियां अभी तक अविवाहित क्यों हैं?

Connect Us : Twitter Facebook