इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Oscars 2022: प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेशन की घोषणा की गई है। इनमें भारत से सूर्या (Suriya) की बहुचर्चित तमिल फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) और मोहनलाल (Mohanlal) की मलयालम एक्शन मरक्कर (Marakkar) को 276 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट (Shortlisted) में जगह मिली है, जो 94वें एकेडमी अवार्ड्स में नामांकित होने की दौड़ में हैं। भारत से ये दो फिल्में लिस्ट में शामिल हैं।
94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। ऑस्कर 27 मार्च को होंगे। बीते दिन एकेडमी आॅफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस वर्ष पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 276 फिल्मों की सूची जारी की। जय भीम के मेकर्स ने फिल्म के आॅस्कर शॉर्टलिस्ट की जानकारी देते हुए एक ट्विट किया। 2डी एंटरटेनमेंट ने लिखा “ऑस्कर की दौड़ में! जय भीम ने 94वें अकादमी पुरस्कार नामांकन के लिए @ळँीअूंीिे८ द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई 276 फिल्मों में जगह बनाई।”
Also Read: Oscars 2022 बियॉन्से से लेकर बिली इलिश समेत अन्य कलाकार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए किया नॉमिनेट
बता दें, पिछले हफ्ते, फिल्म के एक दृश्य ने ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह बनाई थी। बता दें कि जय भीम 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित एक कानूनी ड्रामा है जिसमें जस्टिस के चंद्रू द्वारा लड़ा गया एक मामला शामिल है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इस फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में लिजोमोल जोस, मणिकंदन और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को अपने मजबूत कंटेंट की वजह से बहुत पसंद किया गया।
वहीं, मलयालम फिल्म मरक्कर ने पिछले साल 67वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म सहित तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। प्रियदर्शन द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म जमोरिन के प्रसिद्ध नौसैनिक प्रमुख, कुंजलि मरक्कर कश्, मोहनलाल द्वारा निभाई गई लड़ाई दिखाती है। इसमें अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रभुदेवा, प्रभु, मंजू वारियर, कीर्ति सुरेश और कल्याणी प्रियदर्शन भी अहम किरदारों में हैं। बता दें, इन दोनों बेहतरीन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Read More: Priyanka Chopra Nick Jonas Becomes Parent एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया- बेबी आया है…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…