इंडिया न्यूज:(Oscars 2023) इस समय सबकी नजर लॉस एंजेलिस पर टिकी हुई है, क्योंकि ऑस्कर अवार्ड समारोह शुरु होने चुका है। बता दें, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बॉलीवुड और हॉलीवुड के साथ ही अन्य सितारों का मेला लग गया है। वहीं इस के साथ ही इस साल के ऑस्कर का खास इंतजार हर भारतीय को हैं क्योंकि भारत में साल भर से फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे वह घड़ी आ गई है। इस बार ऑस्कर में एसएस राजामौली निर्देशित जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होने के साथ-साथ कई और भारतीय शॉर्ट्स फिल्मस को भी ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह दी गई है। इसके साथ ही बता दें बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी दीपिका पादुकोण इस बार अवार्ड शो होस्ट करती नजर आने वाली हैं वहीं लॉरेन गॉटलिब आरआरआर के नाटू-नाटू गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी।
She made it! @ladygaga is on the carpet for #Oscars95 pic.twitter.com/IBPHA42SBa
— The Hollywood Reporter (@THR) March 12, 2023
बता दें, इस साल लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को ऑस्कर अवार्ड समारोह होने वाला है, जिसको भारत में आप 13 तारीख यानी आज सुबह 05.30 से देखा सकते है। लेकिन इस साल के ऑस्कर में खास बात यह है की ऑस्कर अवार्ड में बिछाने वाला कारपेट रेड की जगह सफेद रंग का होगा जिसको होस्ट जिमी किमेल ने हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में लॉन्च कर दिया है। बता दें 1961 यानी 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद से हर साल रेड कारपेट बिछाया जाता है, लेकिन 62 साल बाद यह परंपरा बदल गई है जिसको ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने किया है। बता दें कि अवॉर्ड शो में ‘शैम्पेन’ रंग का कालीन भी बिछाया जा चुका है।
Also Read:ऑस्कर के मंच पर जूनियर एनटीआर या रामचरण नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस करेंगी ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.