इंडिया न्यूज़, Pankaj Udhas Birthday:
देश के बेहतरीन सिंगर में शुमार और अपनी जादुई आवाजा से लोगों के दिलों पर राज करने वाले पंकज उधास आज अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 17 मई, 1951 को जेतपुर, गुजरात में हुआ था। बता दें कि उनके घर में शुरु से ही संगीत का माहौल था। उनके बड़े भाई मनहर उधास भी मशहूर पार्श्वगायक हैं। पंकज सात साल की उम्र से ही गाना गाने लगे थे। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मशहूर संत जेवियर्स कॉलेज से पूरी की है।

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं पंकज उधास

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं पंकज उधास

बता दें कि पंकज उधास जब 11 साल के थे तब उन्होंने स्टेज पर ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाया था। वहीं इस गाने से लोग इतने प्रभावित हुए कि उन्हें किसी ने इनाम में 51 रुपए दिए थे। इसके बाद उन्होंने 1980 में अपना पहला एल्बम ‘आहट’ नाम से निकाला था।

1981 में उनका एल्बम ‘तरन्नुम’ और 1982 में ‘महफिल’ आया। इसके बाद बाद पंकज उधास की किस्मत खुल गई और उन्हें बॉलीवुड से सिंगिंग के आॅफर मिलने लगेद्ध पंकज ने गजल की दुनिया में खूब नाम कमाया है। 2006 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

‘चिट्ठी आई है’ गजल से मिला था पंकज को फेम

अपने करियर में पंकज उधास ने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए, लेकिन साल 1986 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ पंकज उधास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। यूं तो इस फिल्म के लगभग सभी गीत सुपरहिट साबित हुए लेकिन ‘चिट्ठी आई है’ गाना आज भी श्रोताओं की आंखों को नम कर देता है।

पकंज ने गंगा जमुना सरस्वती, बहार आने तक, थानेदार, साजन, दिल आश्ना है, फिर तेरी कहानी याद आई, ये दिल्लगी, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी समेत कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस

ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube