Pawan Singh And Sapna Choudhary : होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में भोजपुरी गानों और वीडियो के बिना इस रंगारंग त्योहार की कल्पना करना बेकार होगा। होली के गानों पर लोगों को नाचते-गाते देखकर आप खुद अंदाजा लगा लेंगे कि इस त्योहार पर भोजपुरी होली गानों की डिमांड कैसी है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणा की शेरनी और शान जिनके ठुमके पर पूरा हरियाणा ही नहीं बल्कि अब तो पूरी दुनिया झूम उठती है अगर दोनों एक ही वीडियो में एक दूसरे को होली के रंग लगते नजर आए तो आपको कैसा लगेगा, शायद आप भरोसा ना कर पा रहे हैं ।
होली के माहौल में अगर आपको भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणा की सुपरहॉट डांसर सपना चौधरी को एक ही स्टेज पर देखने को मिल जाए तो सोचिए आपका केसा होगा। ऐसा ही एक वीडियो जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने बवाल मचा दिया है।
सपना चौधरी के इस गाने में पवन सिंह के साथ सपना खुद छेड़छाड़ करती और उन्हें रंग लगाती नजर आ रही हैं जिसके जवाब में पवन सिंह भी उनके साथ होली खेलते हैं। इस वीडियो में पवन सिंह को वह बाबू-बाबू कह रही हैं जिसके जवाब में पवन सिंह सपना से पूछते हैं कि ‘बाबू बाबू कहे लू यार के, त गोदी में खेलेबु का भतार के।’ यह सुनकर सपना चौधरी शर्मा जाती हैं।
दोनों के बीच होली की मस्ती और एक दूसरे के साथ छोड़छाड़ का यह वीडियो होली से पहले एक बार फिर से वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू और सपना चौधरी का भी एक होली गाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी पवन सिंह के साथ सपना जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो में सपना एक बार पवन सिंह पर गुस्सा होती भी नजर आती हैं।
पवन सिंह के साथ गुस्साई सपना को समझाने की कोशिश की जाती है और उसके बाद जो होता है वह सच में आपके मिजाज को एकदम रंगीन कर देगा। इस गाने के वीडियो को देखकर आप भी होली के रंग में अपने आप को एकदम रंगीन महसूस करेंगे।
Pawan Singh And Sapna Choudhary
Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…