होम / Live Update / Paytm ला रही अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

Paytm ला रही अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 26, 2021, 7:26 am IST
ADVERTISEMENT
Paytm ला रही अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

Paytm

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में जल्द ही Paytmके शेयरों की भी एंट्री होगी। कंपनी के इनिशियल पब्लिक आॅफर को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना IPO ला सकती है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा जोकि नवम्बर के मध्य तक आ सकता है।

पेटीएम ने IPO के लिए जुलाई में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया के पास आवेदन किया था। IPO के जरिए पेटीएम की 16,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। यदि ऐसा होता है तो ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया का 15 हजार करोड़ रुपए का आईपीओ 2013 में आया था। इस IPO के प्रति निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी है। इसे भी जोमैटो के आईपीओ जैसा शानदार रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है, जो जुलाई में लिस्ट हुई थी।

पेटीएम के शेयर होल्डर्स में एंट ग्रुप की 30.33% हिस्सेदारी है। इसके अलावा जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड (18.73%), इलिवेशन कैपिटल (17.65%), विजय शेखर शर्मा (14.97%), अलीबाबा (7.32%) की हिस्सेदारी है। बचे हुए 11% में एजीएच होल्डिंग, टी रो प्राइज, डिस्कवरी कैपिटल और बर्कशायर हैथवे की भी हिस्सेदारी है।

Paytm ने कहा है कि उसके जारी किए जाने वाले नए शेयरों और आफर फॉर सेल के तहत बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या बराबर होगी। इसकी देश के मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। फिलहाल इसके नेटवर्क में 2 करोड़ मर्चेंट पार्टनर हैं। इसके यूजर महीने में 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं।

16,600 में से 8,300 करोड़ रुपए का आफर फॉर सेल

Paytm ने 16,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए जुलाई में सेबी में अपना दस्तावेज दाखिल किए थे. इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ ही कंपनी के शेयरहोल्डर्स की ओर से 8,300 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल शामिल होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अभी प्री-IPO राउंड के बारे में फैसला नहीं किया है। यह निवेशकों की जरूरतों, टैक्स और लॉक-इन पीरियड पर निर्भर करेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

IPO NewsPaytm

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT