इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Peacemaker Review in Hindi डीसी कॉमिक्स के चरित्र ‘पीसमेकर’ (यानि शान्ति कराने वाला, संधि कराने वाला) पर आधारित ‘पीसमेकर’ वेब सीरीज 13 जनवरी 2022 को एचबीओ मैक्स पर इंग्लिश भाषा में रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज के टोटल आठ एपिसोड हैं लेकिन सिर्फ तीन एपिसोड ही जारी किए गए हैं। इस वेब सीरीज का हर एपिसोड 39 से 46 मिनट के बीच का है। बाकी एपिसोड सप्ताहिक तौर पर रिलीज किए जाएंगे। यह वेब सीरीज एचबीओ मैक्स पर 17 फरवरी तक रिलीज की जाएगी।यह वेब सीरीज 2021 की फिल्म सुसाइड स्क्वाड से जुड़ी है। आइए आज बात करते हैं इस वेब सीरीज के एपिसोड के बारे में।
यह वेब सीरीज एक अमेरिकन सुपर हीरो वेब सीरीज है। यह वेब सीरीज हिंदी में कब रिलीज होगी इसके बारे में कोई आफिशल अनाउंसमेंट नहीं है। लेकिन जल्दी यह वेब सीरीज इन हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। पीसमेकर वेब सीरीज निर्देशन जेम्स गन के द्वारा बनाई गई है। इस सीरीज का निर्माण डीसी एंटरटेनमेंट, वार्नर ब्रदर टेलीविजन के संयोग से निर्मित की गई है। पीसमेकर के तीनों एपिसोड काफी हंसी मजाक वाले हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना ने इस वेब सीरीज में पीसमेकर का किरदार निभाया। पीसमेकर वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ साथ एक्शन सीन भी काफी जबरदस्त है।
एपिसोड देखकर आप आपको काफी हंसी आएगी। काफी फनी मोमेंट भी आपको देखने को मिलेंगे। जॉन सीना का किरदार काफी जबरदस्त है जो आपको काफी ज्यादा इंटरटेनमेंट करेगा। तीनों किरदार की एक्टिंग काफी जबरदस्त है। कार्टो मालटीज मिशन के पांच माह बाद जॉन सीना (पीसमेकर) को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। इसके बाद उन्हें बटरफ्लाई नामक एक नई मिशन के लिए भर्ती किया जाता है। पीसमेकर अपनी फालतू चीज इंदल को पुन: प्राप्त करने और एक नई पहनावा हासिल करने के लिए अपने पिता से मिलने जाता है।
पीसमेकर मूवी में जो पूरी टीम को मिशन दिया गया है उस मिशन का नाम है प्रोजेक्ट बटरफ्लाई। पीसमेकर और उसकी पूरी टीम प्रोजेक्ट बटरफ्लाई मिशन के बारे में चर्चा करती है। किस तरह से जॉन सीना और उसकी टीम प्रोजेक्ट बटरफ्लाई को पूरा कर पाती है या नहीं कर पाती।
प्रोजेक्ट बटरफ्लाई की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और एपोसोड-3 जहां पर खत्म होता है उसकी एंडिंग काफी कमाल की है। पीसमेकर वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ साथ एक्शन सीन भी काफी जबरदस्त है जो आपको देखकर काफी मजा आएगा। यह एक अच्छी और यूनिक वेब सीरीज है। इस सीरीज में जो म्यूजिक प्रयोग किया गया है। वह भी काफी सही है म्यूजिक सुनकर भी आपको काफी मजा आएगा। (Peacemaker Review in Hindi)
Also Read : Gullak Season 2 Review in Hindi मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी दर्शाती है ‘गुल्लक सीजन 2’
Also Read : The Book of Boba Fett Review स्टार वार्स महागाथा की नई कहानी में हैं ये कमिया
Cause of Tingling in Hands: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, दोपहर 12.49 बजे तक,…
India News (इंडिया न्यूज), Vijaypur By-Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा जिले से दिल दहला देने वाली…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: 22 नवंबर 2024 को बालोतरा कस्बे से एक युवती के…
जापान में बढ़ती इस समस्या के बीच टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार…