होम / सस्ती प्राइज पर भी लोग नहीं देख रहे बॉलीवुड फिल्में, सिनेमाघरों में टिकटों से महंगा पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक

सस्ती प्राइज पर भी लोग नहीं देख रहे बॉलीवुड फिल्में, सिनेमाघरों में टिकटों से महंगा पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 15, 2022, 10:42 pm IST
ADVERTISEMENT
सस्ती प्राइज पर भी लोग नहीं देख रहे बॉलीवुड फिल्में, सिनेमाघरों में टिकटों से महंगा पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक

People are not watching Bollywood films even at cheap prices.

Bollywood Movie Ticket Rates: बॉलीवुड के लिए इन दिनों चुनौतियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। बता दें कि दर्शकों को मल्टीप्लेक्सों में खींचने के लिए पहले नेशनल सिनेमा डे मनाया गया और फिर कुछ फिल्मों की टिकट दर भी सस्ती कर दी गई, लेकिन इसका भी ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया। पहले नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘चुप’ के टिकटों की कीमत 75 रुपये रखी गई तो जरूर थोड़ा उत्साह लोगों में दिखाई दिया और वो थियेटरों में पहुंचे।

इन फिल्मों के टिकट कम करने पर भी नहीं हुआ फायदा

इसके बाद तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों की टिकट कम करने का कोई फायदा नहीं हुआ। सबसे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’, फिर तीसरे हफ्ते में ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ में निर्माताओं ने टिकट रेट नॉरमल से कम कर दिए, लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों को देखने लोग नहीं पहुंचे।

सामने आई ये नई समस्या

आपको बता दें कि मल्टीप्लेक्सों में टिकट रेट कम रखने पर अब एक नई समस्या पैदा हो गई है। कई जगहों पर फिल्म के टिकट के रेट से ज्यादा महंगे पॉपकॉर्न और समोसे पड़ रहे हैं। कहीं-कहीं तो इनका कॉम्बो और कोल्ड ड्रिंक टिकट रेट से डबल हो जाता है। इस पर अब निर्माताओं का कहना कि इस मामले में मल्टीप्लेक्स मालिकों को सहयोग करना होगा।

साथ ही खाने-पीने की चीजों के रेट को भी कम करना होगा। टिकट रेट कम करने में निर्माताओं को ज्यादा नुकसान है, जबकि पॉपकॉर्न, समोसे, कोल्ड ड्रिंक के रेट गिराने से सीधा नुकसान मल्टीप्लेक्सों का होगा। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में पॉपकॉर्न के रेट यहां की तरह महंगे नहीं होते। वो टिकटों के मुकाबले काफी कम होते हैं।

बात टिकट की नहीं कंटेंट की भी है

साथ ही ये बता दें, शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म ‘कोड नेमः तिरंगा’ के लिए निर्माताओं रेट मात्र 100 रुपये कर रखे थे। लेकिन इस बार कहीं प्रचार नहीं हुआ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म में भी लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा ये कि फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 10 से 15 लाख रुपये रहा। खुद को एक लिस्ट स्टार करने वाली किसी एक्ट्रेस का इतना कम ओपनिंग कलेक्शन अपने आप में रिकॉर्ड है।

खास मौके पर ही टिकट रेट कम रखना होगा फायदा

पहले ही दिन देश में फिल्म के सैकड़ों शो कैंसिल कर दिए गए। उधर तीसरे शुक्रवार को फिल्म विक्रम वेधा के टिकट रेट भी गिरा दिए गए थे। इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म में रुचि नहीं दिखाई और इसका कलेक्शन नॉरमल टिकट दर पर करोड़ में रहने की जगह लाख में आ गया। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म मात्र 50 से 55 लाख रुपये कमा सकी। जब दर्शकों को आना ही नहीं था, तो बेहतर होता कि निर्माता नॉरमल टिकट रेट रखते, जिससे उनके पास ज्यादा पैसा आता। खैर, अब साफ है कि हर फिल्म के लिए हर समय टिकटों की दर कम करके दर्शकों को नहीं बुलाया जा सकता। कभी किसी खास फिल्म या खास मौके पर ही ये आइडिया काम कर सकता है।

 

ये पढ़े: सामने आई Urfi Javed की कुछ अनदेखी फोटो, हसीना को पहचान पाना हुआ मुश्किल – India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT