PM Modi: पीएम मोदी ने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र किया है उन्होंने गहलोत को अपना प्रिय मित्र बताते हुए कहा कि आपके दोनों हाथों में लड्डू है। पीएम मोदी का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले कुछ महीनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजस्थान कांग्रेस इस समय आपसी मनमुटाव से जूझ रहे हैं।
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अशोक गहलोत से कहा कि आप इन दिनों राजनीतिक आपा-धापी के संकट से गुजर रहे हैं बावजूद इसके आपने विकास के इस कार्य़क्रम में हिस्सा लिया इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि आपके तो दोनों हाथ में लड्डू है आपके रेल मंत्री राजस्थान और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान से हैं।
पीएम मोदी ने कहा जो काम आजादी के तुरंत बाद होने चाहिए थे आज हम वो काम करने का काम कर रहे हैं आपको मेरे ऊपर इतना भरोसा है कि आपने कई काम मेरे सामने रखे हैं आपका यही विश्वास, यही मेरी मित्रता की ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम ने साधा लालू परिवार पर निशाना, कहा- ज़मीन छीन कर नौकरी का झांसा दिया गया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.