होम / मां के निधन पर PM Modi का Akshay Kumar को शोक संदेश, लिखा- 'संभालकर रखें उनकी यादें'

मां के निधन पर PM Modi का Akshay Kumar को शोक संदेश, लिखा- 'संभालकर रखें उनकी यादें'

Prachi • LAST UPDATED : September 12, 2021, 11:16 am IST
ADVERTISEMENT
मां के निधन पर PM Modi का Akshay Kumar को शोक संदेश, लिखा- 'संभालकर रखें उनकी यादें'

PM Modi condoles on Akshay Mother Death

इंडिया न्यूज, मुंबई:
PM Modi condoles on Akshay Mother Death: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मम्मी अरुणा भाटिया का आठ सितंबर को निधन हो गया था। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अक्षय कुमार को चिट्ठी लिखकर मां के निधन पर दुख जताया है। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का ये लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को भेजे इस लेटर में लिखा है- ‘अच्छा होता मैं ये पत्र आपको कभी नहीं लिखता। एक आदर्श दुनिया में ऐसा समय कभी नहीं आना चाहिए था। मैं आपकी मम्मी अरुणा भाटिया के निधन से बेहद दुखी हूं। उस दिन जब मैंने आपसे बात की थी तो आप बेहद उदास थे। आपने अपनी भावनाओं को इन शब्दों में लिखा, ‘ वह मेरी सब कुछ थीं। आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता। आपने अपनी मेहनत और लग्न से सफलता हासिल की है। अपने सफर में आपने कई मुश्किलों को अवसर में बदल दिया ये सब आपने अपने मूल्यों और आत्म शक्ति के जरिए किया। ये सभी सीख आपको अपने पेरेंट्स से मिली है।’ पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘जब आपने अपने करियर की शुरूआत की होगी तो लोग आपको लेकर संशय में होंगे। वहीं, कुछ कृपालु भी रहे होंगे। इस दौरान आपकी मम्मी आपके साथ किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं। चाहे सफलता की ऊंचाई हो या फिर असफलता का गर्त उन्होंने हमेशा आपको सहारा दिया होगा। उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि आप हमेशा दयालु और विनम्र रहें। उन्होंने आपके अंदर समाज सेवा की आदत भी डाली, जिसकी झलक आपके समाजिक कार्यों में दिखती है।’

PM Modi's condolence message to Akshay Kumar
PM Modi’s condolence message to Akshay Kumar

लेटर में पीएम आगे लिखते हैं, ‘आपने जिस तरह से उनका ख्याल रखा वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। ये जानते हुए भी कि उनका प्यारा बेटा देश का सबसे चहेता और बहुमुखी एक्टर हैं, वह दुनिया छोड़कर चली गईं।’ लेटर के आखिरी में पीएम ने लिखा, ‘दुख के इस पल में शब्द आपके साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। उसकी यादों और विरासत को आप हमेशा संभालकर रखें। उन्हें हमेशा गौरवान्वित करें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT