इंडिया न्यूज, मुंबई:
Pornography Case: पॉर्न फिल्में बनाने और रेप कराने के आरोपों से घिरी ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gahana Vashishth) पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अपनी नई चार्जशीट (New chargesheet) में और भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। यह नई चार्जशीट मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किए गए दूसरे केस में लगाई गई है। Pornography के मामले में क्राइम ब्रांच 4 मामलों की जांच कर रही है जबकि एक अन्य मामले की जांच लोनावाला पुलिस कर रही है।
500 पेज की इस चार्जशीट में पुलिस ने पुलिस ने गहना के अलावा फिल्म प्रड्यूसर अभिजीत बोम्बले, बाबूराव प्रहलाद उर्फ अजय श्रीमंत, प्रिंस कुमार उर्फ कश्यप और अरविंद कुमार श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर को आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि बोम्बले और श्रीमंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
Gahana Vashishth को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है जबकि प्रिंस कुमार कश्यप और यश ठाकुर को फरार बताया जा रहा है। इनके ऊपर इंडियन पीनल कोड की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें अश्लील किताबें बेचना, अश्लील हरकतों से महिलाओं के चरित्र हनन, धोखाधडी और आईटी ऐक्ट जैसे आरोप शामिल हैं।
हालिया चार्जशीट मध्य प्रदेश की 21 साल की एक मॉडल की शिकायत पर दाखिल की गई है जिसने आरोप लगाया है कि फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बॉम्बले, श्रीमंत और गहना वशिष्ठ और बाद में यश ठाकुर उसे मड आइलैंड और लोखंडवाला के अलग-अलग बंगलों पर लेकर गए और जबरन पॉर्न फिल्मों में काम कराया।
इन क्लिप्स को 3 अलग-अलग ऐप्स पर अपलोड करने के भी आरोप हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है हर शूट के लिए उसे 10 से 15 हजार रुपये दिए गए। जब उसने पॉर्न फिल्में में काम करने से मना किया तो आरोपियों ने उससे आपत्तिजनक सीन काटने का वादा किया था मगर बाद में उन्हें बिना काटे ही अपलोड कर दिया गया।
Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah एक्टर Gurcharan Singh ने इस वजह से छोड़ा था शो!
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…