इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Post Office Monthly Income Scheme Account : बैंक के मुकाबले डाक घर में निवेश करना अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसका कारण यह है कि बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा पांच लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है। पांच लाख से निचे जमा पैसों के लिए बैंक कोई गारंटी नहीं देता। और यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बैंक ही ग्राहकों देता है।
लेकिन अगर आप डाक घर में निवेश कर पैसा जमा करवाते हैं। तो इन जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी दी जाती है। वहीं डाकघर द्वारा डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हर माह गारंटीड इनकम हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में सिर्फ एकमुश्त निवेश करना होता है। वहीं मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) में ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट खाते खोले जाते हैं। वहीं ज्वॉइंट खाता केवल 3 व्यक्तियों का हो सकता है।
वहीं इसमें आपको केवल एक बार निवेश करना होता है। और इसकी मैच्योरिटी पांच साल की होती है। यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगती है। उदाहरण के तौर यदि दो व्यक्ति ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा कर उसमें 9 लाख रुपये जमा करवाते हैं। इस पर 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपये सालाना ब्याज बनता है। इसे 12 माह में बांटें तो आपको हर माह 4950 रुपये मिलेंगे।
मंथली इनकम स्कीम के मुताबिक सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। अभी इस स्कीम में 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट पांच साल की मैच्योरिटी होने के बाद वापस मिल जाएगा। वहीं, इसे आगे पांच-पांच साल और बढ़ा सकते हैं। हर पांच साल बाद मौका होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं। (Post Office Monthly Income Scheme Account)
एमआईएस की मैच्योरिटी पांच साल की होती है। हालांकि, इसमें प्रीमैच्योर क्लोज कराया जा सकता है। डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का दो फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने के तीन साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का एक फीसदी काटकर वापस किया जाएगा।
डाकघर की इस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में बच्चे के नाम से भी निवेश कर सकते हैं। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है। (Post Office Monthly Income Scheme Account)
Also Read : Madhya Pradesh Religious Conversion Case मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर मिशनरी स्कूल पर हमला
Also Read : Beijing Olympics 2022 किसी राजनयिक प्रतिनिधि को बीजिंग नहीं भेजेगा अमेरिका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.