इंडिया न्यूज, मुंबई:
Power Couples 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ह्यूमन ब्रांड्स की ये पावर कपल्स (Power Couples 2021) घोषित करने का सिलसिला दरअसल विज्ञापनों की दुनिया में जोड़ी के साथ विज्ञापन करने के नए चलन को भुनाने की कोशिश रही है। आमतौर पर इसमें क्रिकेट और फिल्म सितारों को ही शामिल किया जाता है, लेकिन इस बार मुकेश और नीता अंबानी की जोड़ी ने इसमें पहला नंबर पाकर चौंका दिया। कंपनी के मुताबिक सर्वे में शामिल कुल लोगों में से 94 फीसदी लोगों ने अंबानी युगल को अपना मत दिया और वह पहले नंबर पर रहे।
बता दें कि एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता (Mukesh and Nita Ambani) के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बॉलीवुड में यह बाजी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) ने मार ली है। जी हां, दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल बनकर उभरे हैं। दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ह्यूमन ब्रांड्स ने हाल ही एक सर्वे करवाया, जिसमें इस बार कई बॉलीवुड कपल्स शामिल हैं। इस लिस्ट में कौन-सा कपल किस पर भारी पड़ा है, आइए बताते हैं।
बात सिर्फ बॉलिवुड कपल्स की करें तो पहले नंबर पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह हैं। दूसरे नंबर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी है। इस सर्वे में 25 से 40 साल के 1362 लोगों को शामिल किया गया और उनसे कॉपोर्रेट से लेकर बॉलिवुड की दुनिया के कपल्स की कुछ विशेषताएं बताकर उनकी राय पूछी गई। इसमें दीपिका और रणवीर की जोड़ी को 86 फीसदी वोट मिले, जबकि अनुष्का और विराट को 79 फीसदी लोगों ने पावर कपल बताया।
सबसे सम्मानित कपल के रूप में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को शामिल किया गया, जबकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सबसे स्टाइलिश जोड़ी माना गया। इस सर्वे में रणबीर और आलिया को 72 फीसदी वोट मिले। वहीं अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को सबसे बेबाक और भरोसेमंद जोड़ी माना गया।
इस सर्वे में अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी को 68 फीसदी वोट मिले। बता दें कि इस साल की पावर कपल की लिस्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल को भी शामिल किया गया है। विक्की और कटरीना इस वक्त अपनी शादी के कारण चर्चा में हैं। वहीं लिस्ट में शाहरुख और गौरी खान के अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर-विद्या बालन, जावेद अख्तर-शबाना आजमी और भूषण कुमार-दिव्या खोसला कुमार भी शामिल हैं।
Read More: Katrina Kaif Wedding Photo कटरीना की ब्राइडल लुक की तस्वीर वायरल! कल होगा ग्रैंड रिसेप्शन
Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Update विक्की कौशल 7 घोड़ियों के विशाल रथ पर बैठ एंट्री करेंगे
Connect With Us : Twitter Facebook
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…