इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Song ‘Hari Har’: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का पहला गाना ‘हरी हर’ मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस गाने में अक्षय कुमार बेहद अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। जोश से भरा यह गाना आपके अंदर भी जोश को भर देगा।

वहीं इस सॉन्ग के सिंगर आदर्श शिंदे है। वहीं इसका म्यूजिक शंकर-एहसान-लोय ने दिया है। इसके बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। गाने के वीडियो पर महज थोड़ी देर में 148,156 व्यूज आ चुके हैं।

फिल्म इसी साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर लीड रोल में है। फिल्म में जहां अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे है वहीं मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आ रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Sarkaru Vaari Paata की रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर उड़ा महेश बाबू का मजाक, ट्रेंड हुआ #DisasterSVP