इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Priyanka Chopra: बी टाउन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी पॉपुलर है। वहीं बता दें कि स्टालिश डीवा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते फैशन गलियारों में सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस के कपड़ों से लेकर उनके बैग्स तक, हर चीज फैंस को इंप्रेस करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी वॉक-इन क्लोजेट की झलक दिखा दी है।

Priyanka Chopra ने अपने वॉक-इन क्लोजेट की फोटो शेयर की, शूज और बैग्स का है शानदार कलेक्शन

प्रियंका चोपड़ा ने मिरर सेल्फी शेयर की

दरअसल, एक्ट्रेस ने हेयर वॉश कराकर अपने फ्रेश और ग्लोइंग बालों की झलक दिखाई, लेकिन इसी बीच एक फोटो में प्रियंका की वॉक-इन क्लोजेट को देखने का मौका भी फैंस को मिल गया। प्रियंका सेकेंड पिक्चर में मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। ये सेल्फी उनके क्लोजेट की है। मिरर में प्रियंका के साथ उनकी वॉक-इन क्लोजेट में मौजूद प्रियंका के बूट्स, शूज और बैग्स का कलेक्शन भी फैंस देख सकते हैं। एक्ट्रेस की एक साइड में कई सारे अलग-अलग डिजाइन के बूट्स रखे हैं, जबकि दूसरी साइड में अलग-अलग कलर्स और स्टाइल के ढेरों शूज देखे जा सकते हैं।

Priyanka Chopra ने अपने वॉक-इन क्लोजेट की फोटो शेयर की, शूज और बैग्स का है शानदार कलेक्शन

प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ 144 करोड़ के घर में रहती है

मिरर में एक्ट्रेस के कुछ बैग्स भी नजर आ रहे हैं। बता दें पीसी लॉस एंजिल्स में निक जोनस के साथ 144 करोड़ के घर में रहती हैं। प्रियंका के इस घर में बड़ा पूल और एक बैकयार्ड है। प्रियंका के इस मॉडर्न घर में क्लासिक लुक देने के आर्ट डिको- स्टाइल और पत्थर की दीवारों के डिजाइन है। प्रियंका चोपड़ा के इस घर में सात बेडरूम और 11 बाथरूम है और घर के बाहर एक बहुत बड़ा स्पेस है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Ajay Devgan और Kichha Sudeep के बीच हुई हिंदी भाषा को लेकर तकरार, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Selfie का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हुआ, निर्देशक राज मेहता ने इस स्टार्स का किया धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Dunki फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीर, शाहरुख खान की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें : Sharman Joshi Birthday शर्मन जोशी अपने अलग एक्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, इस अभिनेता के हैं दामाद!

यह भी पढ़ें : Avatar 2 का फर्स्ट लुक हो सकता है रिलीज, इस बार 160 भाषाओं में डब होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube