इंडिया न्यूज, मुंबई:
Priyanka Chopra Starrer Its All Coming Back To Me: बी टाउन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की पॉपुलिरिटी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हैं। बता दें कि फिलहाल प्रियंका के पास किसी भी बॉलीवुड का फिल्म का आॅफर नहीं है लेकिन उनकी झोली में कई हॉलीवुड फिल्में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म इट्स आॅल कमिंग बैक टू मी (Its All Coming Back To Me) का पहला लुक शेयर किया है। दरअसल इस फोटो में प्रियंका अपने को-स्टार सैम ह्यूगन (Sam Heughen) के साथ नजर आ रही है। इस फोटो में दोनों ने एक-दूसरे को बांहों में ले रखा है और दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे है। फोटो में दोनों एक-दूसरे को देखकर काफी खुश भी नजर आ रहे है। पीसी ने ट्वीट पर फोटो शेयर कर बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी।

उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- इट्स आॅल कमिंग बैक टू मी 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। #SeeYouAtTheMovies @SamHeughan @celinedion. वहीं, सैम ने पीसी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- इस फिल्म में प्रियंका काफी शानदार है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म इट्स आॅल कमिंग बैक टू मी का टाइटल पहले कुछ और था। पहले इस फिल्म का नाम टेक्ट फॉर यू था। फिल्म में फेमस सिंगर सेलीन डायोन भी है। दिलचस्प बात यह कि फिल्म का सेलीन के एक पॉपुलर गाने पर रखा गया है।

सेलीन ने भी ट्वीट के जरिए फिल्म और प्रियंका को लेकर बातें शेयर की। उन्होंने लिखा- अमेजिंग प्रियंका चोपड़ा और अविश्वनीय @SamHeughan। फिल्म का प्रीमियर 10 फरवरी 2023 को होगा। बता दें कि फिल्म में स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, रसेल टोवी, अरिंज केन, सेलिया इमरी, सोफिया बार्कले और लिडिया वेस्ट भी हैं। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जिम स्ट्राउस हैं। वहीं, बात प्रियंका के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास इट्स आॅल कमिंग बैक टू मी के अलावा सिटाडेल और एंडिंग थिंग्स जैसी फिल्में भी है। वैसे, उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी आॅफर हुई थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मां बनने के बाद उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Read More: Vicky Donor Completes 10 Years आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे होने पर जाहिर की खुशी

Read More: Movie Indian Police Force Teaser पुलिस की वर्दी पहने सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक आया सामने

Read More: Soha Ali Khan Enjoys Pool Party With Daughter एक्ट्रेस ने बेटी संग एंज्वॉय की पूल पार्टी, फोटो वायरल

Read More: Babita Birthday बबीता ने अपने प्यार की खातिर छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

Read More: Thar Trailer फिल्म में अनिल कपूर पहली बार बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube