India News (इंडिया न्यूज़), Pro-Khalistan graffiti and slogans: दिल्ली में 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र और नारे के लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल का कहना है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि भित्तिचित्र को 26 अगस्त की शाम को चित्रित किया गया था और मामले को बिना किसी विशेष इनपुट के पांच दिनों से भी कम समय में सुलझा लिया गया।
7000 डॉलर देने का वादा
उन्होंने कहा, यह घटना एक तरह से अंधा हो गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है – प्रीतपाल सिंह को फरीदकोट से उठाया गया था और उसका साथी राजविंदर भी फरीदकोट का ही रहने वाला है। प्रीतपाल एक साल से अधिक समय से सोशल मीडिया के जरिए गुरपतवंत सिंह पन्नून के संपर्क में था। पन्नून ने उन्हें 7000 डॉलर देने का वादा किया था। उन्हें पहले ही 3500 डॉलर मिल चुके थे। उन्होंने अलग से उन्हें (प्रीतपाल को) 1 लाख रुपये भी भेजे क्योंकि उनके घर पर कोई बीमार था।
दिल्ली बनेगा खालिस्तान
बता दें नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले, राष्ट्रीय राजधानी के पांच मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक सहित आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे। मिली जानकारी के अनुसार सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कार्यकर्ता, एक नामित आतंकवादी संगठन, जो 2019 से भारत में प्रतिबंधित है, खालिस्तान समर्थक नारे के साथ दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद थे। दीवारों पर दिखाई देने वाली भित्तिचित्रों में “दिल्ली बनेगा खालिस्तान”, “खालिस्तान जनमत संग्रह जिंदाबाद” शामिल थे।
यह भी पढ़े-
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा, एलन मस्क ने किया ऐलान
- रामलला को बाधी गई जगन्नाथ धाम मंदिर की राखी, मंदिर के मुख्य पुजारी ने की थी भेंट