ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding: शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाई रु 262 करोड़ की राशि

Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding: शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाई रु 262 करोड़ की राशि

BY: India News Editor • LAST UPDATED : February 18, 2022, 5:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding: शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाई रु 262 करोड़ की राशि

Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding

Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding: शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड (Fintech Platform Propelled) ने वेस्टब्रिज कैपिटल (Westbridge Capital) के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग (Series B Funding) में रु 262 करोड़ की राशि जुटाई है, इस राउण्ड में मौजूदा निवेशक- स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स (Stellaris Venture Partners) और इंडिया क्वशन्ट (India quest) भी शामिल रहे। 2017 में आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों बिभु प्रसाद दास, विक्टर सेनापति और बृजेश समान्तरे द्वारा स्थापित प्रोपेल्डने 500 से अधिक शिक्षा संस्थानों के साथ साझेदारी की है और वर्तमान मेंइसने रु 600 करोड़ सालाना ऋण वितरण की रनरेट दर्ज की है।

साझेदार संस्थानों को मिले बेहतर अनुभव

फंडरेज़िंग के बारे में बात करते हुए बिभु प्रसाद दास, सह-संस्थापक, सीईओ, प्रोपेल्ड ने कहा कि ‘मौजूदा फंडिंग राउण्ड के साथ, प्रोपेल्ड ने कम फाइनेंसिंग पहुंच और अपने टेक प्लेटफॉर्म की क्षमता बढ़ाकर अपनी लोन बुक को विकसित करने की योजना बनाई है ताकि यह साझेदार संस्थानों और लर्नस को बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें।

Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding

साझेदारों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

बृजेश समांतरे, सह-संस्थापक, प्रोपेल्ड ने कहा कि ‘हम उन छात्रों की पढ़ाई के सपने को साकार करने में सफल रहे हैं जिन्हें पारम्परिक वित्तीय संस्थानों से आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती। अब तक हमें अपने साझेदारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो हमारे बिज़नेस मॉडल और बाज़ार में मौजूद अवसरों में हमारे भरोसे को और मजबूत बनाती है।’ ‘हम देश भर में छात्रों को ऋण प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर सकल नामांकन अनुपात बढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा के बाज़ार में फाइनैंसिंग की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं। जिसकी कमी लम्बे समय में इस क्षेत्र में महसूस की जा रही है।’

Propelled Raises 262 CR in Series-B Funding

प्रोपेल्ड कोचिंग स्पेस में विशेष फाइनैंसिंग प्रोडक्ट्स

नितिन विजय, एमडी, मोशन एजुकेशन प्रा. लिमिटेड ने कहा कि ‘मोशन एजुकेशन हमेशा से उन छात्रों को सहयोग प्रदान करता रहा है जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्रोपेल्ड इसमें बेहद मददगार साबित हुआ है। चूंकि फाइनैंसिंग के पारम्परिक विकल्प छात्रों के लिए कारगर साबित नहीं होते, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोपेल्ड कोचिंग स्पेस में विशेष फाइनैंसिंग प्रोडक्ट्स लेकर आया है।’

Read Also : Indian Railways Canceled 287 Trains भारतीय रेलवे ने 287 ट्रेनें रद्द कीं

Read Also : Ahmedabad Bomb Blast Case 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT