होम / Live Update / Protect the Right to Equality समानता के अधिकार की रक्षा की जाए

Protect the Right to Equality समानता के अधिकार की रक्षा की जाए

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 1, 2021, 1:49 pm IST
ADVERTISEMENT
Protect the Right to Equality समानता के अधिकार की रक्षा की जाए

protect the right to equality

Protect the Right to Equality

विश्वनाथ सचदेव
वरिष्ठ स्तंभकार

पहले गुजरात, फिर पंजाब और फिर उत्तर प्रदेश, तीनों राज्यों में पिछले दिनों ऐसे राजनीतिक परिवर्तन हुए हैं, जिन्हें कुछ ही महीनों बाद होने वाले चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। गुजरात में भाजपा सरकार सत्ताविरोधी लहर का सामना कर रही है जहां मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्रिमंडल को बदल दिया गया है। बदलाव का आधार वोटों के जातीय समीकरणों को बताया जा रहा है और इस बदलाव के जिम्मेदार लोग चाहते हैं कि मतदाता तक यह संदेश जाए कि सत्तारूढ़ दल उसकी जातीय भावनाओं के प्रति संवेदनशील हैं।

पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। वहां भी चुनाव की दृष्टि से जातीय समीकरण साधे गए हैं और राज्य में पहली बार किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल के चयन में भी इस बात का ध्यान रखा गया है कि ह्यनिचली जातिह्ण वालों को यह लगे कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के प्रति संवेदनशील है। संवेदनशीलता का ऐसा ही दिखावा उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भी करना जरूरी समझा है। वहां मंत्रिमंडल का विस्तार करके पिछड़ों को कुर्सियों पर बिठाया गया है ताकि वोटों के जातीय गणित से मतदाता को बरगलाया जा सके। इन तीनों राज्यों में इस उलटफेर का क्या परिणाम निकलता है, यह तो आने वाले चुनावों के नतीजों से ही पता चलेगा, पर इस कवायद से यह तो पता चल ही गया है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां यह मानकर चल रही है कि देश का मतदाता इतना भोला है कि वह राजनीतिक दलों की इस चाल का आसानी से शिकार बन जाएगा।

वैसे हकीकत भी यही है। यह दुर्भाग्य ही है कि चुनाव-दर-चुनाव हमने मतदाताओं को सत्ता लोभी राजनीतिक दलों के फैलाए जाल में फंसते देखा है। मजे की बात यह है कि यह बीमारी सिर्फ इन दो बड़े दलों तक ही सीमित नहीं है, देश के लगभग सभी दल जातीयता के लालच में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। राजनीति में जातीयता की पूरी बिसात बिछाने के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार देश की जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है।

यह सही है कि समता, न्याय और बंधुता के घोषित आधारों वाले हमारे संविधान में जाति के आधार पर किसी को ऊंचा या नीचा समझना एक अपराध माना गया है, पर दुर्भाग्य यह भी है कि राजनीतिक दल तो चुनावी-लाभ के लिए इस भेदभाव का सहारा ले ही रहे हैं, वहीं यह जातिगत वर्गीकरण हमारे सामाजिक सोच में भी दीमक की तरह अपनी जगह बनाए हुए है।

उत्तर प्रदेश की हाल ही की घटना है। मैनपुरी जिले के एक गांव दीमापुर में सरकारी स्कूल में तथाकथित अगड़ी और पिछड़ी जातियां आमने-सामने खड़ी हैं। स्कूल में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन के लिए अगड़ों और पिछड़ों के लिए अलग-अलग बर्तन हैं। यह बर्तन न केवल अलग रखे जाते हैं, बल्कि पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को अपने बर्तन साफ भी खुद ही करने पड़ते हैं। विद्यार्थी भले ही इस भेदभाव को चुपचाप स्वीकार किए रहे हों, पर गांव के कुछ लोग इस स्थिति को और नहीं सह पाए। आवाज उठी।

स्कूल की अगड़ी जाति वाली मुख्य अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। होना तो यह चाहिए था कि सामाजिक समता की दिशा में उठाए गए इस कदम के बाद स्थिति सुधर जाती, पर ऐसा हुआ नहीं। विवाद बढ़ गया। मुख्य अध्यापिका के निलंबन के विरोध में गांव के अगड़ी जाति वाले उठ खड़े हुए। उन्होंने घोषणा कर दी जब तक निलंबन का यह आदेश वापस नहीं लिया जाता, अलग-अलग बर्तन वाली व्यवस्था फिर से लागू नहीं होती, वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे! यह पंक्तियां लिखे जाने तक स्थिति यही बनी हुई है! और यह स्थिति आजादी पा लेने के 75 साल बाद की है। यह एक हकीकत है कि आजादी की लड़ाई देश ने एक होकर लड़ी थी।

सभी जातियों, सभी वर्गों, सभी धर्मों के लोगों का योगदान था इस लड़ाई में। फिर हमने अपना संविधान बनाया जो देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार देता है। जनतांत्रिक मूल्यों का तकाजा है कि समानता के इस अधिकार की हर कीमत पर रक्षा की जाए। पर यह विडंबना ही है कि आए दिन दीमापुर गांव जैसी घटनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में घटती रहती हैं। नानक और कबीर से लेकर महात्मा गांधी और बाबासाहब आंबेडकर तक की एक लंबी परंपरा है हमारे यहां उन महापुरु षों की जिन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचाया है। फिर हम तो वसुधैव कुटुंबकम की दुहाई भी देते हैं। जब सारी धरती एक कुटुंब है तो अगड़ी और पिछड़ी का क्या अर्थ रह जाता है? परिवार का दायित्व बनता है कि यदि कोई पीछे रह गया है तो उसका हाथ पकड़कर आगे लाया जाए। हमारी विडंबना यह है कि पीछे रह जाने वालों के पीछे रहने में ही हमें अपना लाभ दिखाई देता है। समानता के मार्ग पर इन 75 सालों में हम बहुत आगे बढ़ गए होते, पर हमारे सामाजिक और राजनीतिक नेतृत्व को किसी के पिछड़ेपन का लाभ उठाने की आदत पड़ गई है। लाभ नहीं, इसे गलत लाभ कहा जाना चाहिए।

इस प्रवृत्ति के चलते प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यह घोषणा करने में शर्म महसूस नहीं करते कि उनके मंत्रिमंडल में कितने सदस्य पिछड़ी जातियों के हैं। उन्हें लगता है, यह संख्या दिखाकर वे मतदाताओं को भ्रमित कर सकते हैं। दुर्भाग्य से, ऐसा हो भी रहा है। अन्यथा चुनाव से ठीक पहले किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाकर या फिर मंत्रिमंडल में दलितों को स्थान देकर चुनावी लाभ उठाने की प्रवृत्ति क्यों पनप रही है?

राजनेताओं को इस प्रक्रि या में लाभ मिलने की आशा का सीधा-सा मतलब यह भी है कि वे मतदाता को बरगलाने में सफल होते हैं। यह देश के जागरूक और विवेकशील मतदाताओं को तय करना है कि वह राजनेताओं के धोखे में नहीं आएंगे। पिछड़ों को अवसर मिलना चाहिए, यह उनका अधिकार है, पर यदि किसी को यह लगता है कि यह अधिकार देने की दुहाई देकर वह उपकार कर रहा है तो यह शर्म की बात है। यह बात हमारे नेताओं को भी समझनी है और हमें भी।

Read More : पंजाब में जारी उथल-पुथल के बीच जेपी नड्डा ने की अमित शाह से मुलाकात

Connact With Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला… जानें क्या है पूरा मामला
कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला… जानें क्या है पूरा मामला
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, आज लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, आज लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा वाहन फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा वाहन फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
CM विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ का हर बच्चा पढ़ेगा गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की बलिदान गाथा
CM विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ का हर बच्चा पढ़ेगा गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की बलिदान गाथा
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में भीषण रोड हादसा, 5 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में भीषण रोड हादसा, 5 लोगों की मौत
राजस्थान के जिले सिरोही के लिए क्यों खास रहा साल 2024, जानें?
राजस्थान के जिले सिरोही के लिए क्यों खास रहा साल 2024, जानें?
Bihar: मुजफ्फरपुर में बीच रोड पर चले लात-घूंसे,आपस में भिड़ गईं स्कूली छात्राएं
Bihar: मुजफ्फरपुर में बीच रोड पर चले लात-घूंसे,आपस में भिड़ गईं स्कूली छात्राएं
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR से GRAP-3 के प्रतिबंध हटे, बारिश के बाद एयर क्वालिटी में हुआ सुधार,जानें क्या रहेगा खुला
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR से GRAP-3 के प्रतिबंध हटे, बारिश के बाद एयर क्वालिटी में हुआ सुधार,जानें क्या रहेगा खुला
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों का दबदबा
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों का दबदबा
महाकुम्भ 2025 में निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
महाकुम्भ 2025 में निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं को राह दिखाएंगे 800 साइनेजेस ,28 पांटून ब्रिज बनकर हुए तैयार
महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं को राह दिखाएंगे 800 साइनेजेस ,28 पांटून ब्रिज बनकर हुए तैयार
ADVERTISEMENT