इंडिया न्यूज, मुंबई:
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की आज 17 मार्च को पहली बर्थ एनिवर्सरी है। बता दें कि लाखों दिलों के चहेते पुनीत राजकुमार ने साल 2021 में अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। यह खबर सिनेमा और उनके प्रशंसकों के लिए स्तब्ध कर देने वाली थी। ऐसे में आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पुनीत की आखिरी फिल्म जेम्स को भी रिलीज (Puneeth Rajkumar Last Movie James Release) कर दिया गया है।
जाहिर तौर पर उनके सह-कलाकारों और प्रशंसकों के लिए यह भावुक कर देने वाला क्षण हैं। उन्हें गए हुए तकरीबन पांच महीनों का समय हो चुका है लेकिन फैंस के दिलों में यादें अभी भी ताजा हैं। पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी (Puneeth Rajkumar Birth Anniversary) पर सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनके साथ की यादों को साझा किया है और दिल छू लेने वाले नोट्स लिखे हैं। सरथकुमार ने पुनीत को याद करते हुए बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से बेहद ही मार्मिक नोट लिखा है।
उन्होंने ट्वीटर पर अपनी और पुनीत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कल अप्पूवारु का जन्मदिन और जेम्स की रिलीज है, मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं और मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है, मैं भ्रमित हूं कि जेम्स की रिलीज पर खुश हूं या दुखी’ क्योंकि वह स्वर्ग में हैं। सरथकुमार ने आगे लिखा, “अप्पू मुझे आपकी याद आती है और आपके नाम का जिक्र ही मेरी आंखों में आंसू ला देता है, मैं शब्दों के लिए घुट जाता हूं।
उदासी और अवसाद मेरे ऊपर हावी हो जाते हैं। मैंने अतीत में बहुत से प्रिय और करीबी खो दिए हैं लेकिन मेरी यह भावना अकथनीय है…इसके अलावा उन्होंने लिखा, मुझे तुम्हारी याद आती है और मैं हमेशा रहूंगा, तुम मेरे विचारों और यादों में हमेशा जीवित रहोगे। मुझे राजकुमार में और अब जेम्स में साथ काम करने का अवसर मिला है। आपकी उपस्थिति हमेशा चुंबकीय रही है, जेम्स के सेट पर घर से खाना लाने की यादें।
वहीं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने भी पुनीत राजकुमार को याद किया है और ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने फिल्म जेम्स का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, प्रिय पुनीत, मुझे यकीन है कि आपकी फिल्म जेम्स बहुत अच्छी होने वाली है। हम सभी के दिलों में इसका विशेष स्थान होगा। हमें आपकी याद आती है।
Read More: Heropanti 2 Trailer Out ट्रेलर में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार अंदाज
Read More: Holi 2022 Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड कपल्स
Read More: Abhishek Bachchan Starrer Dasvi फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को स्ट्रीम होगी
Read More: Sharmaji Namkeen Trailer ऋषि कपूर और परेश रावल स्टारर मूवी देख आंखें हो जाएंगी नम
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…