Categories: Live Update

Punjab Assembly Election 2022 पंजाब की जनता आप को मौका देने का पहले ही बना चुकी थी मूड

Punjab Assembly Election 2022

  • चुनाव हारने के बाद अब विपक्षी दल हार पर मंडन करने में जुटे
  • कांग्रेंस को अंदरूनी कलह, शिअद को वोट बैंक खिसकने और भाजपा कृर्षि कानूनों को लेकर करना पडा हार का सामना
  • आप ने चुनाव से पहले जमीनी हकीकत पर किया था सर्वे
  • आम आदमी पार्टी ने सूबे के लोगों को दिल्ली माडल की तर्ज पर विकास करने का किया है वायदा

रोहित रोहिला, चंडीगढ़ :

पंजाब के लोगों ने अब सूबे को आप के हवाले कर दिया है। लेकिन इस चुनाव में हारने वाले विपक्षी दल जहां अब एक और अब हार को लेकर मंथन करने में जुट गए है वहीं दूसरी और आप सूबे में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रही है। लेकिन यह बात सब जानना चाहते है कि आखिरकार कांग्रेस,शिअद और बीजेपी की हार की वजह क्या रही है कैसे आप को इतना प्रचंड बहुमत मिला। इस चुनाव में दिग्गज नेता हार गए। जिनके हारने की सूबे के लोगों तक को उम्मीद नहीं थी। इन नेताओं को भी अब विधानसभा पहुंचने से आप ने रोक दिया है।

आप की जीत की क्या वजह रही

सूबे में आप का प्रचंड बहुमत मिलने की एक सबसे बडी वजह यह रही कि इस बार सूबे के लोग बदलाव के मूड में आते हुए आप को एक मौका देने के मूड में थे। सूबे के लोगों ने शिअद और कांग्रेंस के राज को भी देखा है। लेकिन अब इन दलों से लोगों का यकीन उठ सा गया था। जिसकी वजह से इस बार सूबे के लोगों ने आप को मौका देने का मन बना लिया था।

इसके अलावा आप ने जमीनी स्तर पर पार्टी और अपने उम्मीदवारों को उतारने से पहले जमीनी हकीकत को जानने के लिए एक दो नहीं कई सर्वे भी करवाए थे। इतना ही नहीं इन सर्वे में बकायदा इन बातों को भी जाना गया था कि क्या सूबे के लोग कांग्रेंस और शिअद के नेताओं से नाराज है और कितने नाराज है। वहीं आप की ओर से सूबे के लोगों को सुशासन और जमीनी स्तर पर काम करके दिखाने का वायदा भी किया गया है। आप ने पंजाब को दिल्ली माडल दिखाया है।

शिअद की हार की यह रही मुख्य वजह

शिअद की विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में हार की मुख्य वजह यह रही कि सूबे के लोग बेअदबी मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से भी नाराज थे। इसके बाद कृषि कानूनों को लेकर भी किसान वर्ग में शिअद को लेकर नाराजगी दिखाई दी। बेशक शिअद में इस मुद्दे पर अपना स्टैंंड क्लीयर करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपना इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन खासतौर पर कुछ किसान इससे नाराज नजर आए थे।

इसके अलावा शिअद की हार की एक मुख्य वजह बीजेपी वोट बैंक के खिसकने की वजह भी बनी। बीजेपी से गठबंधन के वक्त बीजेपी का पूरा वोट बैंक शिअद को ट्रांसफर हो जाता था। लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतारे था। इसके अलावा नशा, माफिया एवं अन्य मुद्दों को लेकर भी लोगों ने कांग्रेंस, भाजपा और शिअद के खिलाफ मतदान किया। इसके अलावा पंथ का वोट बैंक भी खिसका है।

कांग्रेंस की हार की वज अंदरूनी कलह

कांग्रेंस की हार की सबसे बडी वजह पार्टी की अंदरूनी कलह रही। लोगों की कांग्रेंस से नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूबे के लोगों पार्टी के मंत्रियों और यहां तक की सीएम पद के उम्मीदवार को दोनों सीटों और कांग्रेंस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू तक को घर बिठा दिया। कांग्रेंस की ओर से वर्ष 2017 के चुनावों में जो चुनावी वायदे किए गए थे

उसे जमीनी स्तर पर पूरा नहीं किए जाने और माफिया राज का को खत्म करने पर भी नाकाम रहने पर लोगों ने अपना फतवा कांग्रेंस के खिलाफ दिया। इसके अलावा ईडी रेड मामले में चन्नी के रिश्तेदारों का नाम आने से भी पार्टी को चुनाव में नुकसान उठाना पडा। पार्टी की चन्नी के 111 दिन के कार्यकाल और दलित कार्ड को खेल कर चुनाव जीतना चाहती थी। लेकिन 111 दिनों के कार्यकाल के कई वायदे जमीनी स्तर पर खरे नहीं उतरे।

भाजपा को कृषि कानूनो की वजह से उठाना पडा नुकसान

केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को लेकर सूबे के किसान वर्ग के अलवा अन्य लोग भी बीजेपी से नाराज थे। बीजेपी का इन कृषि कानूनों को लेकर सूबे में ज मकर विरोध हुआ और बीजेपी नेताओं को चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान भी इन कृषि कानूनों को लेकर विरोध झेलना पडा। इसके अलावा पहले भी बीजेपी गंठबंधन में कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ती थी।

पहली बार बीजेपी शिअद गठबंधन के बिना चुनाव लडी है और बीजेपी का केवल कुछ ही सीटों पर एवं हिंदू वोट बैंक पर चुनाव लड़ती थी। इस बार पार्टी का यह वोट बैेंक भी खिसका है। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लडा था। लेकनि यह पार्टी भीनई थी और पार्टी को उम्मीदों के मुताबिक वोट नहीं मिल सकें।

Also Read : Punjab Assembly Election 2022 होली से पहले भगवा रंग में रंगा भारत, पंजाब में ‘आप’ ने लगाया झाडू

Also Read : Bhagwant Mann Will Take Oath At Birthplace of Shaheed Bhagat Singh: शहीद भगत सिंह का जन्म स्थल खटकर कलां में भगवंत मान लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Also Read : Punjab Assembly Election Result 2022 केजरीवाल ने फोटो शेयर कर दी बधाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

5 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

5 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

6 hours ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

6 hours ago