राज्य

पंजाब कैबिनेट का विस्तार आज, मंत्री निज्जर ने दिया इस्तीफा; इन्हें मिल सकती है जगह

India News(इंडिया न्यूज), Punjab cabinet expansion: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार को पार्टी के दो विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी, जबकि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने इस्तीफा दे दिया है।

आप के बड़े चेहरों में से हैं खुडियान

कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किए जाने वाले आप के दो विधायक गुरमीत सिंह खुडियान और बलकार सिंह हैं। खुदियान लंबी से विधायक हैं और आप के बड़े चेहरों में से हैं जिन्होंने पिछले साल राज्य के चुनावों में अकाली संरक्षक और पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराया था। पूर्व पुलिस अधिकारी बलकार करतारपुर आरक्षित सीट से विधायक हैं। यह 13 मई को हुए उपचुनाव में पार्टी द्वारा जीते गए जालंधर लोकसभा क्षेत्र में आता है। दोनों पहली बार विधायक बने हैं।

निज्जर का इस्तीफा राज्यपाल ने किया स्वीकार

मान ने निज्जर का इस्तीफा शीघ्र स्वीकृति के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को भेज दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा: “सीएम ने निज्जर के इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है, जिन्होंने” व्यक्तिगत आधार “पर इस्तीफा दे दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि बलकार सिंह और खुडियान के नाम कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।

बयान रास नहीं आया

निज्जर, जो अमृतसर दक्षिण से विधायक हैं, उनका इस्तीफा अखबार में दैनिक अजीत के प्रधान संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द का समर्थन करने वाले उनके बयान के बाद आया है। पता चला है कि निज्जर का बयान मान सरकार को रास नहीं आया है।

निज्जर को पिछले साल जुलाई में हुए पहले विस्तार में कैबिनेट में जगह मिली थी। इससे पहले आप की सरकार बनने के बाद उन्हें विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया था। वह 118 साल पुराने सिख संगठन चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष भी हैं, जो 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न मानव कल्याण संस्थानों को चलाता है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

4 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

4 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

5 hours ago